पटना: बिहार की राजधानी पटना एयरपोर्ट पर ब’म मिलने की सूचना है. इस सूचना से हड़’कंप मच गया. सूचना के बाद ब’म निरोधक दस्ता जांच में जुट गया है. बताया जाता है कि किसी ने फोनकर पटना एयरपोर्ट पर ब’म होने की सूचना दी थी. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने इसकी पुष्टि की है. पटना एयरपोर्ट के निदेशक आंचल प्रकाश ने बताया कि किसी ने बम होने की सूचना दी थी.
ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ हो जब पटना एयरपोर्ट पर ब’म होने की सूचना से हड़कंप मचा हो. इससे पहले भी कई बार सिरफिरों ने इस तरह की करतूत को अंजाम दिया है. फोन कर गलत जानकारी देने की बात भी सामने आ चुकी है. फिलहाल ब’म की तलाश की जा रही है लेकिन अब तक इसे बरामद नहीं किया जा सका है. पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है. आने-जाने वाले यात्रियों की सघन तलाशी ली जा रही है.
वहीं बिहार पुलिस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर बताया है कि आज करीब 10:45 बजे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पटना एयरपोर्ट के अधिकारी को काॅल कर एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी गई थी. पटना पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह खबर झूठी निकली. एयरपोर्ट पर कोई बम नहीं पाया गया है. अग्रतर जांच जारी है।
इससे पहले जुलाई 2022 को भी एयरपोर्ट में बम होने की सूचना मिली थी. रात को लगभग साढ़े आठ बजे के आस-पास पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट पर भी ब’म होने की सूचन दी गई थी. उसके बाद अफरा तफरी मच गई थी. यात्री दहशत में थे. बम स्क्वायड दस्ते मे बम की तलाश शुरू की थी और दो घंटे से ज्यादा समय तक चली जांच में टीम के हाथ कुछ नहीं लगा था. बम होने की खबर अफवाह निकली थी।
Be First to Comment