Press "Enter" to skip to content

बिहार: युवक ने कु’दाल से मां और बहन पर किया जा’नलेवा हम’ला, मौके पर एक की हुई मौ’त

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में उस समय अफरा- तफरी का माहौल बन गया जब एक एक युवक ने धा’रदार हथि’यार से अपनी मां और बहन एवं एक पड़ोसी पर जा’नलेवा हम’ला कर दिया। जिससे मौके पर ही मां की मौ’त हो गई। जबकि बहन और पड़ोसी की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। यह पूरा मामला काको प्रखंड क्षेत्र  के कोशियामा गांव का बताया जा रहा है।

Ambedkar Nagar: शराब के नशे में बड़े भाई की कुदाल से मारकर की हत्या, हमले  में मां-बहन भी घायल, आरोपी फरार - Ambedkar Nagar Drunken elder brother  killed with spade mother sister

दरअसल, जिले के काको प्रखंड क्षेत्र  के कोशियामा गांव में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़के ने धार’दार हथि’यार से अपनी मां और बहन एवं एक पड़ोसी पर जा’नलेवा ह’मला कर दिया। जिस हम’ले में लड़के की मां की मौ’त घ’टनास्थल पर ही हो गई। जबकि बहन और पड़ोसी गं’भीर रूप से घाय’ल हो गया।  जिसे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि,आ’रोपी लड़का बचपन से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त है और तरह- तरह की हरकत यह पहले भी करते आया है। अब आज तो उसने अपनी ही मां और बहन पर कुदाल से हम’ला कर दिया। जिससे सर पर चोट लगने की वजह से मां की मौ’त घ’टनास्थल पर ही हो गई। जबकि बहन पर ह’मला करते आसपास के लोगों ने देखा तो किसी तरह से लड़के को पकड़ कर वहां से हटाया।

इधर, इस घट’ना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर श’व को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल आ’रोपी लड़के को पुलिस हिरासत में लेकर थाना ले गई है।

Share This Article
More from JEHANABADMore posts in JEHANABAD »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *