पटना: बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर रविवार को आरजेडी की इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम नीतीश समेत महागठबंधन के सभी दिग्गज नेता शामिल हुए। इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इफ्तार का मकसद भी बताया।
इफ्तार का मकसद रोजेदारों का सम्मान- तेजस्वी
दरअसल बीजेपी लगातार जदयू-आरजेडी की इफ्तार पार्टी को तुष्टीकरण की राजनीति बता रही है। जिस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये इफ्तार पार्टी नहीं बल्कि इबादत है और रोजेदारों का सम्मान करने के लिए आयोजित की गई है। आरजेडी की तरफ से हर साल इफ्तार का आयोजन होता है, जो गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है।
माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- तेजस्वी
वहीं बिहारशरीफ और सासाराम में हुई हिंसा के मामले पर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी बिहार का अमन चैन छीनने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। और ऐसे आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होने कहा कि इससे पहले तमिलनाडु प्रकरण पर भी बिहार की छवि खऱाब करने की कोशिश की गई। औक अब नालंदा और सासाराम में साजिश रची गई। जिसका खुलासा जल्द होगा। जैसा तमिलनाडु मामले का हुआ।
आरजेडी की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत लोजपा (रा) के अध्यक्ष चिराग पासवान भी पहुंचे थे। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को अभिनंदन के तौर पर टोपी और साफा पहनाया। वहीं चिराग ने नीतीश कुमार के पैर छू कर आशीर्वाद लिया।
Be First to Comment