Press "Enter" to skip to content

“बिहार ज’ल रहा, सीएम दावत दे रहे” नीतीश की इफ्तारी से बीजेपी का किनारा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का बीजेपी ने विरोध किया है। आज शाम मुख्यमंत्री निवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहार हिंसा की आग में जल रहा है और नीतीश कुमार दावत दे रहे हैं। ऐसे इफ्तार की दावत का बीजेपी विरोध करती है।

नीतीश की इफ्तार पार्टी से BJP ने किया किनारा, विजय कुमार सिन्हा ने कहा- बिहार जल रहा और सीएम दे रहे दावत

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था चौपट हो गया है। इसी का नतीजा है कि रामनवमी के जुलूस पर पथराव हुआ और उसके बाद से बिहार हिंसा की आग में जल रहा है। राज्य के सासाराम और बिहार शरीफ में बड़ी संख्या में लोग सांप्रदायिक उपद्रव के शिकार हुए। नीतीश कुमार की सरकार हिंसा रोकने में पूरी तरह विफल रही। प्रदेश की जनता संप्रदायिक तनाव और हिंसा से त्राहि-त्राहि कर रही है और ऐसे में मुख्यमंत्री पार्टी कर दावत दे रहे हैं।  भारतीय जनता पार्टी ऐसे दावत-ए- इफ्तार का बहिष्कार करती है । बीजेपी के नेता इसमें शामिल नहीं होगा।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इफ्तार की पार्टी के लिए यह सही समय नहीं है। मुख्यमंत्री को ऐसे वक्त में पार्टी का आयोजन नहीं करना चाहिए था। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होने वाले आज इफ्तार पार्टी में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथर लेकर के अलावे सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। बिहार सरकार के सभी मंत्रियों के अलावा महागठबंधन के सभी विधायकों के उपस्थित रहने की उम्मीद है। लेकिन उस पार्टी में प्रतिपक्ष के लोग शामिल नहीं होंगे। अन्य कई गन्य मान्य लोग भी रहेंगे।

 

शुक्रवार को रामनवमी के दौरान राज्य के सासाराम, नालंदा, गया ,भागलपुर और मुजफ्फरपुर में आ’गजनी, प’थराव ब’मबाजी, गो’लीबारी जैसी हिंसक घट’नाएं हुई थीं।  बिहारशरीफ में ह’त्या की वा’रदात भी हुए। फिलहाल सभी इलाकों में हालात सामान्य हो गए हैं। जीवन पटरी पर लौट रहा है। लेकिन अभी भी सुरक्षाबलों की तैनाती बरकरार है।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर अर्धसैनिक बलों के 10 कंपनियां बिहार के विभिन्न जिलों में तैनात हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *