Press "Enter" to skip to content

पति के मोबाइल से उड़ाया पत्नी का प्रा’इवेट फोटो, अब कर रहा ब्लैक’मेल, कहा- दस लाख दो नहीं तो…

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में दोस्ती और पार्टनरशिप की आड़ में एक अ’श्लील फोटो पर ब्लैक’मेल का घि’नौना खेल खेला जा रहा है। ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र निवासी अस्पताल संचालक ने पुलिस को बताया है कि उसका निजी अस्पताल पटना के कंकड़बाग में है। अस्पताल में तीन पार्टनर हैं। एक पार्टनर ने लक्ष्मी चौक के अमित कुमार को अस्पताल में स्टाफ के तौर पर रखा था। अमित संचालक का मित्र भी है।पड़ोसी होने के नाते अमित काफी नजदीकी हो गया। अस्पताल संचालक ने बताया है कि एक दिन उसका मोबाइल गिरने के कारण खराब हो गया था। उसे बनवाने के लिए अमित को दिया था। उन्होंने मोबाइल में अपनी पत्नी के कुछ निजी तस्वीरें भी खींच रखी थीं। मोबाइल बनवाकर अमित ने उन तस्वीरों को अपने पास ले लिया। उन्हीं तस्वीरों को वायरल करने के नाम पर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा।

Friend or foe Wife private photo stolen from husband mobile now  blackmailing said give ten lakhs or photo viral - दोस्त या दुश्मनः पति के  मोबाइल से उड़ाया पत्नी का प्राइवेट फोटो,

ले चुका है लाखों रुपए

बताया गया है कि आरो’पी अक्सर रुपये की मांग करने लगा। इस तरह उसने लाखों रुपये ब्लै’कमेल कर ले लिए। इज्जत बचाने के खातिर वह अमित को रुपये देता रहा। कुछ दिनों बाद उसे अस्पताल से हटा दिया गया। उसकी ससुराल पटना सिटी में ही है। इसके बाद स्थानीय युवकों को साथ में लेकर उसने कई बार अस्पताल में घुसकर स्टाफ के साथ मार’पीट की। राशि की मांग अमित की पत्नी ने भी कई बार कॉल करके की है।

इस मामले में ब्रह्मपुरा थानेदार नवीन कुमार ने बताया कि पटना के अस्पताल संचालक के आवेदन पर रंगदारी की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। आ’रोपित की गिर’फ्तारी के लिए छापेमारी की गई तो पता चला कि वह लक्ष्मी चौक स्थित अपने घर पर नहीं है। उसकी तलाश की जा रही है।

आरो’पी की पत्नी भी रुपए के लिए कॉल करती रही

आरो’पित अमित की पत्नी ने भी अस्पताल संचालक की पत्नी के नंबर पर कॉल कर ब्लैकमेल की राशि की मांग की और धमकी दी कि रुपये नहीं मिले तो अमित उसकी तस्वीरों को वायरल कर देगा। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर अस्पताल संचालक की पत्नी दो बार आत्मह’त्या का भी प्रयास कर चुकी है। अस्पताल संचालक ने पुलिस को बताया कि लाखों रुपये वसूलने के बाद भी अमित ने कुछ तस्वीरों को वायरल कर दिया है। अन्य तस्वीरों को भी वायरल करने की धमकी देते हुए बीते एक अप्रैल को कॉल की और 10 लाख रुपये की मांग की है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *