गया: बिहार के गया में महावीर की जयंती पर जैन समाज के लोगों के द्वारा शहर के रमना रोड स्थित जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में शामिल लोग ‘अहिंसा हैं परमो धर्म’ के नारे लगा रहे थे। ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे के साथ जैन समाज की महिलाएं एवं पुरुष परंपरिक वेशभूषा में नजर आये। शोभायात्रा में भगवान महावीर की मूर्ति को रथ पर स्थापित किया गया था।
इस मौके पर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अजीत कुमार जैन ने बताया कि आज भगवान महावीर का 2580वां जन्मोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। खासकर जैन समाज के लोग भगवान महावीर की जयंती बड़े ही भव्य तरीके से मनाते हैं। भारत सरकार द्वारा आज के दिन मांस की बिक्री पर पूरी तरह रोक एवं एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है. लेकिन कई राज्य इसे नहीं मानते। उन्हें भी भारत सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश को मानना चाहिए। भगवान महावीर ने ‘जियो और जीने दो’ का संदेश दिया था। इसी का अनुसरण करते हुए समाज के लोगों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई है।
Be First to Comment