तमिलनाडु प्रकरण में फ’र्जी वीडियो वायरल करने के आ’रोप में गि’रफ्तार मनीष कश्यप पर एक और मामला दर्ज किया गया है। मनीष कश्यप के खिलाफ समाजसेवी निशांत वर्मा ने ईओयू से लिखित शिकायत की थी। लिखित शिकायत में कहा गया कि मनीष कश्यप ने 2016 में किसी आयोजन के दौरान महात्मा गांधी को गाली दी थी, जिसका वीडियो फुटेज भी उसने ईओयू को सुपुर्द किया था। वीडियो की सत्यता की जांच के बाद ईओयू ने मनीष कश्यप के खिलाफ चौथी एफआईआर दर्ज की है। तमिलनाडु प्रकरण को लेकर ईओयू की दर्ज तीन एफआईआर में मनीष कश्यप मुख्य अभियुक्त है।
बता दें कि मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु में है। सोमवार को उसे मदुरै कोर्ट में पेश किया गया। तमिलनाडु पुलिस ने कोर्ट से सात दिनों की रिमांड की मांग की थी। मदुरै कोर्ट ने मनीष कश्यप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रिमांड की मांग पर कोर्ट आज फैसला सुनाएगा।
गौरतलब है कि फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर 29 मार्च को अपने साथ ले गई थी। मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो वायरल करने का आरो’प है। बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में भी मनीष कश्यप पर कई मामले दर्ज किए गए हैं। इसके पहले आर्थिक अप’राध इकाई की टीम पांच दिन की रिमांड लेकर मनीष से पूछताछ कर चुकी है। तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं।
Be First to Comment