पटना: बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाया है। मंगलवार को राजधानी पटना पहुंचे भक्तचरण दास ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिस राज्य के दौरे पर जाते हैं, वहां हिंसा शुरू हो जाती है। बता दें कि शनिवार को अमित शाह दो दिन के बिहार दौरे पर आए हुए थे।
भक्तचरण दास ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि सासाराम और बिहारशरीफ में हुई हिंसा की घटना का कोई प्रभाव सूबे के किसी चुनाव पर नहीं पड़ेगा। अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री किस मकसद से दौरा कर रहे हैं, जनता को पता है।
गौरतलब है कि रामनवमी के बाद सासाराम और बिहारशरीफ में हिं’सा हुई थी। बीजेपी ने इसी कारण से अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द कर दिया था। वहीं नवादा में आयोजित एक रैली में अमित शाह ने ऐलान करते हुए कहा था कि यदि 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनी तो दंगा करने वालों को उलटा लटकाकर सीधा कर दिया जाएगा।
Be First to Comment