Press "Enter" to skip to content

पटना में नाबालिग लड़की को अग’वा कर गैंगरे’प, गंगा किनारे पेड़ से बांध भागे चार आ’रोपी

पटना: बिहार के पटना जिले के पचमहला ओपी क्षेत्र में नाबालिग लड़की से गैंगरे’प की वा’रदात सामने आई है। लखीसराय जिले के सीमा पर स्थित एक गांव में सोमवार देर रात चार युवकों ने शौच के लिए घर से निकली एक नाबालिग लड़की को अग’वा कर लिया। फिर उसके साथ सामूहिक दु’ष्कर्म की घ’टना को अंजाम दिया। जब लड़की घर नहीं लौटी तो परिजन उसे खोजने के लिए गए। जब पी’ड़िता का कोई पता नहीं चला तो परिवार वाले पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस के साथ मिलकर खोजने पर युवती गांव के बाहर गंगा नदी के किनारे पेड़ से बंधी मिली।

Suntanpur: 13 साल की छात्रा से गैंगरेप, बेहोशी हालत में छोड़कर भागे दरिंदे  - Gangrape with 13 Year Old Girl in coaching center of suntanpur in UP  accused absconded leaving her unconscious lclar - AajTak

लड़की के हाथ को उलटा करके पेड़ से रस्सी के सहारे बांधा हुआ था, जबकि गर्दन को दुपट्टे से बांधा गया था। पुलिस ने लड़की के हाथ-मुंह खोले और उससे पूछताछ की तो उसने गैंगरे’प की बात कही। पुलिस उसे आनन-फानन में बड़हिया रेफरल अस्पताल लेकर आई, जहां इलाज के बाद मंगलवार सुबह उसे छउट्टी दे दी गई। मेडिकल कराए जाने के बाद ही युवती से सामूहिक दुष्क’र्म की पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ गि’रफ्तार कर लिया है।

सोमवार रात लगभग 9 बजे के आसपास पी’ड़िता घर से शौच के लिए निकली थी। तभी गांव के चार युवकों ने उसे कब्जे में ले लिया और सामूहिक रूप से दुष्क’र्म की वा’रदात को अंजाम दिया। गैंगरे’प के बाद आरो’पियों ने लड़की को पेड़ से बांधकर भाग गए। इसी बीच पुलिस और परिजन पहुंचे तो उसे मुक्त कराया।

चारों आ’रोपी पी’ड़िता के गांव के ही रहने वाले हैं। पी’ड़िता ने पुलिस को सभी के नाम बताए और इनमें से तीन को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य आरो’पी की गि’रफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। फिलहाल पचमहला पुलिस वारदात के संबंध में कुछ नहीं बोल रही है।

बड़हिया रेफरल अस्पताल में पी’ड़िता का इलाज करने वाले डाक्टरों और नर्सो की मानें तो प्रथम दृष्टया दुष्कर्म नहीं लग रहा है। ऐसे में पुलिस बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल कराने की बात कह रही है। बाढ़ अस्पताल में मेडिकल होने के बाद ही दुष्कर्म की घटना का पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल पुलिस पीड़िता के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *