Press "Enter" to skip to content

सासाराम में फिर उपद्र’वियों ने ब’म फो’ड़ा, डीएम-एसपी कर रहे कैंप; फ्लैग मार्च के बावजूद ब’मबाजी से दह’शत

सासाराम: रामनवमी जुलूस और चैती दुर्गा पूजा के बाद शुक्रवार से हिंसा और तनाव झेल रहे सासाराम में एक बार फिर रविवार को ब’मबाजी हुई। उपद्र’वी तत्वों ने बीच शहर में ब’म फोड़ कर कानून व्यवस्था को कड़ी चुनौती दी है। नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला में ब’म फोड़ा गया। घ’टना की सूचना मिलते ही एसपी के साथ डीएम धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए। रैपिड एक्शन फोर्स और एसएसबी को मौके पर बुला लिया गया है। लोगों में फिर से खौफ का माहौल बन गया है क्योंकि सुरक्षाबलों के फ्लैग मार्च के बाद उपद्र’वी तत्वों ने ब’म फोड़ दिया।

सासाराम में फिर उपद्रवियों ने बम फोड़ा,  डीएम-एसपी कर रहे कैंप; फ्लैग मार्च के बावजूद बमबाजी से दहशत

सासाराम में सांप्रदायिक हिंसा की आग ठंडी नहीं हो रही। सोमवार की सुबह करीब 4:52 पर नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला मोहल्ले में एक घर की दीवार पर ब’म मारा गया। हालंकि, ब’म कमजोर होने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन, स्थानीय लोग इस घट’ना से द’हशत में हैं। इस घ’टना अंजाम देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई।  कहा जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर 3 या 4 लोग आए थे । उन्हीं पर ब’म फेंकने का आरो’प स्थानीय लोगों ने लगाया है। पुलिस का कहना है कि बम बहुत कमजोर था। लेकिन, स्थानीय लोग कह रहे हैं कि उसकी आवाज से मोहल्ले के सभी लोग डर कर भागने लगे। स्थानीय युवक से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में पहले से सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था। लेकिन, सुबह सुबह सुरक्षाकर्मी घ’टनास्थल के पास मौजूद नहीं थे। वे दूसरे इलाके में थे। इसी दौरान ब’म फेंका गया। बम फेंकते किसी ने किसी को नहीं देखा।

घट’ना की सूचना मिलते ही डीएम धर्मेंद्र कुमार एसपी और एसडीएम के साथ मोची मोहल्ले में पहुंच गए। दूसरे इलाकों से पुलिस बल को बुला लिया गया है। घट’नास्थल और आसपास के मोहल्लों में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। एसएसबी के जवानों को  तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से धैर्य रखने और संयम से काम लेने की अपील की है। दहश’त का माहौल कायम है।  घ’टना को लेकर तनाव भी देखा जा रहा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *