पटना: राजधनी पटना से एक मामला सामने आया है जहां एक 55 साल के अधेड़ को ऑनलाइन कॉल गर्ल का नंबर सर्च करना महंगा पड़ गया। जानकारी के अनुसार दवा कंपनी में काम करने वाले एक अधेड़ ने गूगल पर कॉल गर्ल उपलब्ध करवाने वाले ऑनलाइन से’क्स रै’केट से बात किया। जिसके बाद उसे इस तरह से धोखा दिया गया कि साइबर अपरा’धियों ने अधेड़ से एटीएम कार्ड के जरिये पांच लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
यह घ’टना बीते बुधवार की शाम साढ़े छह बजे की है। अधेड़ एक निजी दवा कंपनी में काम करते हैं. गुरुवार की शाम वे अपनी शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचे. पहले अधेड़ ने पुलिस को बताया कि लॉट्री के नाम पर उन्हें होटल में बुलाया गया और पि’स्टल के बल पर एटीएम कार्ड से रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर करवा लिये गये।
मामला संदेहास्पद देख जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा जांच करने की बात कही तो अधेड़ ने सच्चाई बयां कर दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि लोक- लाज के भय से वे झूठ बोल रहे थे। वहीं कोतवाली थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस इस घट’ना को अंजाम देने वालों की पहचान करने में जुटी हुई है।
Be First to Comment