Press "Enter" to skip to content

ठो’क देंगे क’ट्टा कपार में! बिहार में दिनदहाड़े चली गो’ली; सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वा’रदात

सहरसा: बिहार में बेखौफ होकर अप’राध की घ’टना को अंजाम देने का एक और वाक्या सामने आया है. ये अप’राधकर्मी इतने बेखौफ हो गए हैं कि चर्चित आइपीएस अधिकारी के क्षेत्र में भी खुलेआम अपरा’ध करने और भागने में इन्हें कोई हिचक नहीं होती. ऐसा ही मामला सहरसा से सामने आया है. जहां कि एसपी कद्दावर आइपीएस अधिकारी लिपि सिंह हैं. वहीं डीआइजी की कमान शिवदीप लांडे के हाथों में है. अपराधी बेखौ’फ होकर गो’लीबारी करके भागे गए।

बिहार VIDEO: एसपी लिपि सिंह के सहरसा में दिनदहाड़े फायरिंग, कारोबारी जान  बचाकर भागा, दहशत फैलाकर अपराधी फरार - Deoghar News

सहरसा सदर थाना क्षेत्र के बटरहा कृष्णानगर वार्ड संख्या 22 में बाइक सवार अपरा’धियों ने द’हशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फाय’रिंग की घ’टना को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े हुई गो’ली फाय’रिंग की घट’ना को लेकर इलाके में द’हशत फैल गयी. वहीं इस घ’टना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर थाना की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गयी है. बाइक से कॉलोनी पहुंच क’ट्टा से फाय’रिंग करते अपरा’धियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद है. इधर, घट’ना को लेकर कृष्णानगर के किराना दुकानदार कुंदन कुमार ने बताया कि वह दोपहर में अपनी दुकान के बाहर बैठकर प्याज को साफ कर रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर बैठे दो अपरा’धी वहां पहुंचे और क’ट्टा निकाल उन पर फाय’रिंग करने की कोशिश की. लेकिन वह जान बचाकर भाग निकला.

Share This Article
More from SAHARSAMore posts in SAHARSA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *