Press "Enter" to skip to content

सीएम नीतीश कुमार को धम’की देने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने गुजरात से द’बोचा

पटना:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जा’न से मा’रने की ध’मकी देने वाला शक्स को अरे’स्ट कर लिया गया है। ध’मकी देनेवाले को गुजरात के सूरत से अरे’स्ट किया गया है। यह ध’मकी व्हाट्सएप के माध्यम से दी गई थी। धम’की देनेवाले का नाम अंकित मिश्रा है। उसे सूरत के ल’स्करा से अरे’स्ट किया गया है। दरअसल, पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जा’न से मा’रने की ध’मकी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच- पड़ताल शुरू कर दी।  इसी दौरान टीम को यह मालूम चला कि, सीएम को ध’मकी देने वाला युवक गुजरात से इसी इलाके में रह रहा है। जिसके बाद बिहार पुलिस टीम ने सूरत की पुलिस से संपर्क साधा और फिर अंकित मिश्रा को अरे’स्ट किया गया।

youth who gave threat to bihar cm nitish kumar arrested from gujrat :  व्हाट्सएप पर सीएम नीतीश को दी थी हत्या की धमकी| patna news

वहीं, अंकित मिश्रा को अरे’स्ट कर पटना लाया जा रहा है। सूरत क्रा’इम ब्रांच की टीम ने आरो’पी को गिर’फ्तार कर उसे पटना जिले के सचिवालय थाने के अधिकारियों को सौंप दिया है। बिहार पुलिस आ’रोपी को लेकर गुजरात से रवाना हो गई है। पुलिस आरो’पी को बिहार लेकर आएगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।   आपको बताते चलें कि, आ’रोपी ने गत 20 मार्च 2021 को इंटरनेट के माध्यम से एक मीडिया चैनल से संपर्क किया था। 36 घंटे में मुख्यमंत्री को ब’म से उड़ाने की ध’मकी दी थी। आरो’पी युवक ने व्हाट्सअप के जरिए बिहार के सीएम को जा’न से मा’रने की ध’मकी दी थी। जिसके बाद अब पुलिस ने इसे अरेस्ट कर लिया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *