Press "Enter" to skip to content

पटना एम्स से लौट रही लड़की को ऑटो वाले ने बं’धक बनाया, होटल में 7 लोगों ने किया गैंगरे’प

पटना: बिहार की राजधानी पटना से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में सात लोगों ने बं’धक बनाकर 14 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दु’ष्कर्म किया। पी’ड़िता अपनी मां को एम्स में भर्ती कराकर घर लौट रही थी। ऑटो चालक अकेला देखकर उसे होटल में ले गया। वहां होटल संचालक, ऑटो ड्राइवर और उसके अन्य दोस्तों ने 24 घंटे तक पीड़िता को हव’स का शि’कार बनाया। वा’रदात 18 मार्च की है। पीड़ि’ता की उम्र महज 14 साल है।

पटना एम्स की नर्स ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में खुद को बताया गंदी लड़की;  अमित टोप्पो का भी जिक्र - Patna Patna AIIMS nurse commits suicide describes  herself as dirty girl

घट’ना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने चार आ’रोपियों को गि’रफ्तार कर लिया है। वहीं, होटल संचालक सहित फरा’र तीन अन्य आरो’पियों की तलाश में छापेमारी जारी है। जिस होटल में वा’रदात की गई उसे पुलिस ने सील कर दिया है।  जानकारी के मुताबिक नौबतपुर इलाके में रहने वाली एक महिला का एम्स में इलाज चल रहा है। तबीयत अचानक बिगड़ने पर 18 मार्च को इलाज के लिए 14 वर्षीय बच्ची अपनी मां को लेकर एम्स पहुंची थी। वहां महिला को एडमिट कर लिया गया। अस्पताल में मां के दाखिल होने के बाद शाम को बच्ची ऑटो से अपने घर लौट रही थी। 

बच्ची को अकेली देख ऑटो चालक की नीयत बिगड़ गई। वह अपने साथी के साथ पी’ड़िता को बहाने से नाटकी भवानी बाघा टोला के समीप एक होटल में ले गया। आरो’पियों ने होटल के एक कमरे में नाबालिग को बं’धक बना लिया। बाद में ऑटो चालक ने होटल संचालक और अपने दोस्तों के साथ बच्ची के साथ सामू’हिक दुष्क’र्म किया। आरो’पी 24 घंटे तक पी’ड़िता के साथ शारीरि’क संबं’ध बनाते रहे। बाद में 19 मार्च की शाम नाबालिग को होटल के बाहर छोड़ दिया गया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *