Press "Enter" to skip to content

बिहार में बड़ा हा’दसा : सुबह- सवेरे यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में समाई, कई लोग ला’पता

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे इलाके दानापुर में बड़ा हाद’सा हो गया है। यहां दानापुर दियारा स्थित गंगहरा के पास गंगा नंदी घाट पर यात्रियों से भरी नाव डू’ब गई। बताया जा रहा है कि इस नाव पर कुल 15 लोग सवार थे। जिनमें से अभी तक 3 लोग ला’पता हैं। वहीं, कुछ लोग तैर कर बहार निकल गए हैं।  घ’टना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से नाव पर सवार यात्रियों की खोजबीन शुरू कर दी है। घट’नास्थल पर दानपुर पुलिस सहित कई अधिकारी मौजूद हैं। यह हादसा हनुमान मंदिर के पास हुआ है।

boat carrying 55 people capsized in Ganga river in danapur 10 people were  reported missing in the incident search operation underway - दानापुर : गंगा  में पलटी नाव, 55 लोग थे सवार, 10 लापता, तलाश अभियान जारी

जानकारी के अनुसार, बिहार के पटना जिले के दानापुर में गंगा नदी में एक नाव यात्रियों  को लेकर जा रही थी। इस दौरान किसी वजह से नाव पलट गई। इस घट’ना के बाद हड़कंप मच गया। नाव पर सवार लोग पानी में डूबने लगे. जैसे-तैसे कुछ लोग नदी से बाहर निकल आए। वहीं तीन लोग अभी तक लापता बताए जा रहे हैं। बता दें कि,  इससे पहले पटना के दीघा से सटे सोनपुर में बालू से लदी नाव डू’ब गई थी। इस नाव में 13 लोग सवार थे, जिनमें से 8 तैरकर किनारे पर पहुंच गए थे। पिलर नंबर 10 और 15 के बीच यह हाद’सा हुआ था। इससे पहले यहां पटना के मनेर महावीर टोला गंगा नंदी घाट पर यात्रियों से भरी नाव डू’ब गई। बताया जा रहा है कि इस नाव पर कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से अभी तक 7 लोग ला’पता हैं। वहीं,घट’ना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बचावकर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।  बताया गया था कि बालू का परिवहन कर रही नाव गंगा नदी पर बने ब्रिज के पिलर से टकराकर अनियंत्रित हो गई थी, जिसके बाद वह डूब गई थी।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *