Press "Enter" to skip to content

भागलपुर में थाना से लौट रहे दारोगा को लू’टा, बदमा’शों ने कनपटी पर सटा दिया पि’स्तौल, और फिर…

भागलपुर: बिहार में पुलिस जिला में अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या हाल होगा. आप इससे अंदाजा लगाया जा सकता है जब अपरा’धियों ने पुलिस को ही अपना निशाना बना लिया. बता दें बदमा’शों ने हथि’यार सटाकर दारोगा से लू’टपाट किया गया।

loot with sub inspector in bhagalpur crime news bihar today skt | भागलपुर  में थाना से लौट रहे दारोगा को लूटा, आधा दर्जन बदमाशों ने कनपटी पर सटा दिया  पिस्तौल, और फिर...

गुरुवार रात 8 बजे बद’माशों ने खरिक थाना एनएच-31 प्रखंड कार्यालय के पास दो बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन बद’माशों ने एक दारोगा को ही अपना शि’कार बना लिया. बताया गया कि सब इंस्पेक्टर थाने से वापस लौट रहे थे और इसी दौरान रास्ते में ब’दमाशों ने उन्हें घेर लिया और हथि’यार सटाकर दारोगा से लू’टपाट किया गया. इस दौरान दारोगा की बाइक लेकर भी बदमाश भाग गए. इस घट’ना ने पुलिस प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है.

दारोगा से लू’ट के घट’ना की सूचना मिलते ही मौके पर खरीक, नवगछिया, परवत्ता, झंडापुर, बिहपुर थाने की पुलिस और नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गये थे. SDPO ने घटना की जानकारी दारोगा उमाशंकर सिंह से ली है. फिलहाल अपराधियों के संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *