Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: अ’गलगी की घट’ना से सावधान व सतर्क रहने के लिए इन बातों का रखें विशेष ध्यान

मुजफ्फरपुर:  गर्मी के इस मौसम में बहुत तेज पछुआ हवा चलना शुरू हो गई है। किसानों, पशुपालकों तथा आम नागरिकों को सावधान व सतर्क रहने की सलाह दी गई हैं।  छोटी सी लापरवाही बहुत बड़ी अगलगी की  घटना का कारण हो सकती है।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान:- 

  • बीड़ी -सिगरेट पीकर इधर-उधर नहीं फेंके क्योंकि गेहूं की फसल तैयार हो गई है, ऐसी लापरवाही से आग लग सकती है।
  • मेड़ के किनारे की फसल की कटाई पहले ही कर लें ताकि आग एक खेत से दूसरे खेत में नहीं फैलने पाए।
  • खेतों में फसलों के बचे हुए डंठल या अवशेष नहीं जलाएं इससे पर्यावरण की क्षति होती है। एनजीटी के आदेशानुसार यह दंडनीय अप’राध भी है।
  •  पशुबाड़े या बथान व गोबर के घूरा के आसपास आग नहीं लगाएं।
  • गेंहूं की मंडाई करते समय थ्रेसर मे भीगे हुए या अधपके गेंहूं के डंठल नहीं डालें, इससे चिंगारी निकल सकती है तथा खलिहान में अगलगी की घटना हो सकती है।
  •  गेंहूं की मंडाई करते समय गले में गमछा या दुपट्टा नहीं पहने, इससे दुर्घटना हो सकती है।
  • घर में जल रही आग को अच्छे से पानी डालकर बुझा दें। सुबह का खाना 9:00 बजे से पहले तथा शाम का खाना 6:00 बजे के बाद पकाएं।
  •  आसपास बाल्टी में पानी तथा मिट्टी, रेत अवश्य रखें।
  •  शॉर्ट सर्किट से होने वाली अग’लगी की घट’नाओं की रोकथाम के लिए बिजली की वायरिंग ठीक कराएं तथा बिजली के तारों पर अवैध रूप से कटिया या टोंका नहीं लगाएं।

आपकी सावधानी ही सुरक्षा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *