Press "Enter" to skip to content

मुंगेर में बदमा’शों ने बंद घर को बनाया निशाना, पहले 20 लाख की चो’री की फिर गेट में अपना ताला लगाया

मुंगेर: मुंगेर में अजब चो’री की गजब दास्तां सामने आई है। जहां चो’रों ने बंद पड़े रिटायर्ड आईटीसी कर्मी के घर को अपना निशाना बनाया है। बद’माशों ने घर में घुसकर 20 लाख की चो’री की। घ’टना को अंजाम देने के बाद घर के मेन गेट में अपना ताला जड़ दिया। बद’माश अपने साथ घर में रखे कैश, जेवरात, स्कूटी, टीवी समेत कई सामान ले गये।  घर का मालिक जब पहुंचे और गेट का ताला खोलने लगे लेकिन ताला नहीं खुला। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि पुराना ताला कहां चला गया। गेट में दूसरा ताला किसने लगा दिया। ताला तोड़कर घर में जैसे ही घुसे सामानों को बिखरा देख उन्हें यह समझने में तनीक भी देरी नहीं हुई कि कुछ तो गड़बड़ है। जिसके बाद मकान के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मुंगेर में अजब चोरी की गजब दास्तां, चोरों ने एक बंद घर के मेन गेट का ताला  तोड़ उसमे अपना ताला लगा कई दिनों तक घर में की नगद सहित 20 लाख

दरअसल मुंगेर में हाल के दिनों में चो’री की घ’टना में इजाफा हुआ है पर इस बार चो’रों ने पुलिसिया तंत्र को विफल करते हुए हटकर चो’री की घ’टना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को खुली चुनौती देने का काम कर रहे है। ताजा मामला मुंगेर जिल के कोतवाली थाना क्षेत्र के लाला दरवाजा ओपी इलाके का है जहां रिटायर्ड आईटीसी कर्मी राजेंद्र प्रसाद विगत दो माह से अपनी पत्नी के इलाज के लिय 5 जनवरी को कोलकाता अपने बड़े बेटे के यहां गए हुए थे, इसी बीच दो फरवरी को छोटा बेटा जो तारापुर में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है वो एक दिन के लिए घर आया और घर को देख दाख कर वो चला गया पर जब बीती रात राजेंद्र प्रसाद कोलकाता से अपने घर पत्नी और बहू के साथ पहुंचे तो देखा कि बाहर में लगा ताला उनका नहीं है। उन्होंने पास रखे चाबी से ताले को खोलने की कोशिश की लेकिन ताला नहीं खुला। उन्होंने जब छोटे बेटे से पूछा तो उसने भी बताया कि जो पहले ताला लगा था उसने भी वही ताला लगाया था। जिसके बाद राजेंद्र प्रसाद और उसकी पत्नी सहित बहू को यह घटना का आभास हो गया कि उसके घर में कुछ अनहोनी हुई है।

उसके बाद जब ताला को तोड़ के अंदर घुसे तो घर का नजारा ही पूरा बदला बदला सा था। घर के तीन कमरों का ताला तथा लॉक टू’टा हुआ था और घर का अलमीरा सहित सभी के ताले टू’टे समान पूरी तरह से बिखरा हुआ था साथ ही कई सामान जो है दरवाजे पर रखा हुआ उन्होंने पाया । जिससे गृहस्वामी को यह पता चला कि चो’र के द्वारा इन सामानों को भी ले जाने की योजना थी । वहीं इस मामले में राजेंद्र साव और छोटा बेटा ने बताया की चो’रों ने बाहर ताला तोड़ अपना ताला लगा दिया ताकि किसी को शक न हो की घर में चोरी हो रहीं है और चो’र लगातार कई दिनों तक चो’री की घ’टना को अंजाम देता रहा । साथ ही बताया की चोर के द्वार घर में रखे 4.5 लाख रुपए कैश और कई भर सोने चांदी के जेवर , स्कूटी सहित कई कीमती सामानों को चुरा ले गए। वहीं कोतवाली थाना के द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

Share This Article
More from MUNGERMore posts in MUNGER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *