Press "Enter" to skip to content

लालू को फंसाने वाले ही आज शुभचिंतक बन रहे हैं, आरजेडी को बर्बाद कर देंगे: बीजेपी

पटना: लैंड फॉर जॉब घोटा’ला मामले में लालू यादव और उनके पूरे परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं तो, दूसरी ओर इस मामले को लेकर सियासत भी तेज होती जा रही है।  महागठबंधन के दल लालू एंड फैमिली का शुभचिंतक दिखने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों पर सवाल उठा रहे हैं।  वहीं, विपक्षी बीजेपी सीबीआई और ईडी की कार्रवाई को लालू यादव की करनी का फल बता रही है। इस बीच बीजेपी ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के एक बयान पर पलटवार करते हुए जोरदार हमला किया है।

लालू को फंसाने वाले ही आज शुभचिंतक बन रहे हैं, आरजेडी को बर्बाद कर देंगे; ललन सिंह पर बीजेपी का पलटवार

बीजेपी के प्रवक्ता निखिलानंद ने ललन सिंह को आईना दिखाते हुए कहा है कि मार्च 2009 में आईआरसीटीसी घोटाले का खुलासा करने और सबूत जुटाने वाले ललन सिंह को शर्म आनी चाहिए। 2009 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और इसी बीच आईआरसीटीसी घोटाला मामले में काफी तेज गति से प्रगति हुई। लालू यादव को फंसाने वाले ही आज उनके शुभचिंतक बन रहे हैं। निखिल आनंद ने इसकी वजह भी बताई।  उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ बोलकर ही इनकी राजनीति चलती है। इससे पहले लालू एंड फैमिली के खिलाफ ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर ललन सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला था।  ट्वीट कर ललन सिंह ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई दो बार जांच कर कोई साक्ष्य नहीं जुटा पाई।  अचानक 9 अगस्त 2022 को उसमें दिव्य शक्ति आ गई और सीबीआई को सबूत मिलने लगे।  माननीय लालू प्रसाद जी और उनके परिजनों के यहां भारी छापामारी की गई। ललन सिंह ने लिखा है-  खोदा पहाड़ निकली चुहिया।

बीजेपी पर तंज कसते हुए ललन सिंह ने कहा कि अगर सबूत नहीं मिलता है तो पालतू तोते साक्ष्य जुटाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं  गाय का सिंग भैंस में और भैंस का सिंग गाय में जोड़ रहे हैं। एक अखबार का हवाला देते हुए ललन सिंह ने कहा कि एके इंफोसिस्टम के कारण छापा डाला गया है।  लेकिन, उसका नौकरी से कोई लेना देना नहीं है। पर पालतू तोते अपने मालिक का निर्देश पाकर कुछ भी कर सकते हैं। अघोषित आपातकाल की स्थिति बन गई है।  गर्भवती महिला और छोटे-छोटे बच्चों के साथ इस तरह निर्मम आचरण देश में पहली बार हुआ है।  देश इसको याद रखेगा।  दमन चाहे जितना कर ले मगर 2024 में देश भाजपा मुक्त होकर रहेगा।

 

ललन सिंह के बयान के जवाब में निखिल आनंद ने एक और ट्वीट में कहा है कि चारा घोटाला और आईआरसीटीसी घोटाला का खुलासा करने और सबूत जुटाने वाले लोग राजद को पूरी तरह बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं।  भाजपा नेता ने लालू प्रसाद को नसीहत देते हुए कहा है कि लालू जी आपकी जिंदगी तबाह करने वाला महा खुराफाती आपकी गोदी में बैठकर ताबड़तोड़ तेल मालिश कर रहा है।  ऐसे लोग आपके शुभचिंतक बने हैं तो आश्चर्य होता है। लालू जी आप सतर्क हो जाइए।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *