Press "Enter" to skip to content

रे’ड के बाद पहली बार सामने आए अबु दोजाना, बोले… BJP का ऑफ़र नहीं मानने के कारण हो रहा ऐसा

पटना: आईआरसीटीसी घोटाला और कोचर बंधु मामले ईडी ने आज सुबह से ही आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के पटना स्थित घर पर छापेमारी कर रही है।  ईडी के अधिकारी सुबह 8:00 बजे से ही दोजना के आवास पर छापेमारी कर रही है। इस बीच अब अपने घर समेत कई ठिकानों पर चल रही इस रेड को लेकर अबु दोजाना ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। राजद के पूर्व विधायक अबु दोजाना ने कहा कि, यह सब राजनीतिक खौफ पैदा करने की वजह है। अभी रे’ड चल रही है। हमें भाजपा के तरफ से पार्टी में शामिल होने का ऑफर आया था।  हमने जब उनकी मांग को ठुकरा दिया तो अब यह रे’ड चल रही है। हालांकि, जैसे ही बात की भनक ईडी को मिली की राजद नेता मिडिया में बयान दे रहे हैं तो टीम उन्हें अपने साथ कमरे के अंदर लेकर चली गई। हालांकि, राजद विधायक ने इसका विरोध भी जताया लेकिन इसका कोईऊ भी असर टीम पर नहीं दिखा।

Bihar :लालू के करीबी Rjd के पूर्व Mla अबु दोजाना के घर Ed की दबिश, Irctc  घोटाले के तार जुड़े - Bihar: Ed Team Reached The House Of Former Rjd Mla And

मालूम हो कि, राजद नेता के कई ठिकानों पर ईडी के द्वारा छापेमारी की गयी है। ईडी की टीम फुलवारशरीफ स्थित पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर पहुंची और छापेमारी की। अबु दोजाना राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। अबु दोजाना सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक रहे हैं। वहीं पटना में बन रहे एक मॉल के विवाद में उनका नाम सामने आ चुका है। मॉल को कथित रूप से लालू परिवार से जोड़ा जाता रहा है। भाजपा की ओर से लगातार उस मॉल को लेकर आरो’प लालू परिवार पर लगाए जाते रहे हैं। बता दें, ईडी की टीम ने दिल्ली में भी लालू के रिश्तेदारों के ठिकानों पर दबिश दी है। दिल्ली-एनसीआर में 15 ठिकानों पर ईडी सर्च अभियान चला रही है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी रेलवे में कथित जमीन के बदले नौकरी देने के घोटाले में हुई है। इस केस में लालू यादव, राबड़ी देवी समेत आरजेडी के नेता और अन्य कई आ’रोपी हैं।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *