नालंदा: बिहार के रफ्तार के कहर ने तीन की जा’न ले ली। गया में एक भीषण सड़क हा’दसे में 3 लोगों की मौ’त हो गई और 15 से ज्यादा लोग घा’यल हो गए। इस हा’दसे ने एक शादी समारोह की खुशियों को मात’म में बदल दिया। दुर्घ’टना के शि’कार सभी लोग तिलक समारोह से लौट रहे थे। रास्ते में तिलक देकर लौट रहे लोगों से भरी बस एक ट्रक में टक’रा गई।
घट’ना नालंदा के सारे थाना अंतर्गत बेनार बिंद गांव की है। जानकारी के मुताबिक यह बस नालंदा से शेखपुरा जा रही थी। शेखपुरा के बावन बीघा गांव निवासी दिलीप यादव की बेटी का तिलक था। बावन बीघा से बस पर सवार होकर लोग नालंदा के बेनार गांव में पहुंचे थे।
तिलक फलदान देने के बाद लोग लौट रहे थे। इसी दौरान बस और ट्रक की भीषण ट’क्कर हो गई। इसमें बस की पूरी छत उड़ गई और उसमें सवार लोग ज’ख्मी हो गए। तीन की मौके पर ही मौ’त हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घा’यलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। तीनों मृ’तकों के श’व को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है । शेखपुरा से मृ’तक और घाय’लों के परिजन नालंदा पहुंच गए हैं। दोनों परिवारों में इस दु’र्घटना से मात’म की स्थिति बन गई है।
Be First to Comment