Press "Enter" to skip to content

ह’त्या-दर-ह’त्या से द’हला समस्तीपुर, डबल म’र्डर के 13 घंटे के अंदर अस्पताल संचालक को भू’ना

समस्तीपुर: समस्तीपर को बेखौफ अपराधि’यों ने ह’त्या दर ह’त्या की वा’रदात से दह’ला दिया है।  पटोरी के चंदन चौक के समीप सोमवार की सुबह एक नर्सिंग होम संचालक की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी गई। इससे पहले रविवार को मात्र 30 मिनट के दौरान दो युवकों को मौ’त के घाट उतार दिया गया। पिछले 13 घंटे दौरान गो’ली मा’रकर तीन ह’त्या की वा’रदातों से लगता है कि अप’राधी बेलगाम हैं और बिहार पुलिस बेदम।

Bihar Crime Unlimited: हत्या-दर-हत्या से दहला समस्तीपुर, डबल मर्डर के 13 घंटे के अंदर अस्पताल संचालक को भूना

समस्तीपुर के पटोरी थाना इलाके में चंदन चौक के पास स्थित निजी नर्सिंग होम के संचालक की आज अहले सुबह गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी गई।  घट’ना की सूचना मिलते ही डीएसपी ओमप्रकाश अरुण, थानाध्यक्ष जय कांत साव, दारोगा मनोज कुमार घट’नास्थल पहुंचकर घट’नास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं। पुलिस ने श’व को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पटोरी थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी राजकुमार ठाकुर के पुत्र नवीन कुमार ठाकुर (35) पिछले लगभग 3 वर्षों से चंदन चौक के समीप महादेव चाइल्ड केयर सेंटर नामक नर्सिंग होम चलाते  थे। रविवार की रात भी वे अपने घर से आकर नर्सिंग होम में ही सोए हुए थे। सोमवार की सुबह 3:57 बजे किसी ने फोन कर उन्हें बाहर बुलाया तथा चंदन चौक के समीप मुख्य सड़क पर गोली मार दी। गंभीर अवस्था में नवीन को घ’टनास्थल के सामने अवस्थित अनुमंडलीय अस्पताल, पटोरी में भर्ती कर दिया गया, जहां इलाज के बाद उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसने द’म तो’ड़ दिया। घ’टना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार ह’त्यारे चार पहिया वाहन से आए थे। घट’ना के कारणों का अब तक का खुलासा नहीं हो पाया है।

इससे पहले रविवार को  जिले के मोरवा प्रखंड के मोरवा राय टोली गांव के दो युवकों शुभम मिश्र (20) और अनमोल शर्मा (21) की आधा घंटे के अंतराल पर अपरा’धियों ने गो’ली मा’र ह’त्या कर दी। शुभम को ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा राय टोली के पास जबकि अनमोल को मुसरीघरारी थाना के गंगापुर में गो’ली मा’री गई। दोनों घट’ना तीन किमी की दूरी पर हुई है। एसपी विनय तिवारी ने कहा कि ‘मा’रे गये दोनों युवक आपरा’धिक गतिविधियों में संलिप्त रह चुके थे। शुभम कई बार जेल भी जा चुका था। तीन अपरा’धियों के साथ खाने-पीने के दौरान यह घ’टना हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

शुभम ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा राय टोली गांव के वार्ड दो निवासी रजनीश मिश्र का पुत्र था। वहीं, अनमोल गांव के लिली शर्मा का पुत्र था। घट’नास्थल पर लोगों ने बताया कि अनमोल मुसरीघरारी की ओर से बाइक से मोरवा स्थित अपने घर लौट रहा था। रास्ते में गंगापुर हाईस्कूल के पीछे मोरवा जानेवाली खरंजा सड़क पर अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी। अनमोल की मौके पर ही मौ’त हो गई। वहीं, बद’माशों ने शुभम को मोरवा राय टोली स्थित लीची बागान के पास गो’ली मा’र दी।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *