Press "Enter" to skip to content

भागलपुर: नगर परिषद के उपसभापति के पति की ह’त्या के लिए मिली थी पांच लाख की सुपारी, दो शू’टर गिर’फ्तार

भागलपुर: सुल्तानगंज नगर परिषद के उपसभापति नीलम देवी के पति रामधनी यादव पर 23 फरवरी को हुए जा’नलेवा हम’ले का सच पुलिस ने 48 घंटे में उजागर कर दिया है। ह’मले के बाद मौके से दबो’चे गए बरियारपुर गांधीपुर के शू’टर प्रशांत मंडल ने सख्ती से पूछताछ के बाद एसआइटी के समक्ष अहम राज उगला, जिसके आधार पर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही सा’जिशकर्ता रणजीत यादव उर्फ कनबुच्चा और उससे जुड़े लोगों की पहचान कर ली।

भागलपुर का रास्ता पूछकर अपराधियों ने रामधनी यादव के सीने में मारी थी गोली

घट’ना के बाद बाइक से भागे दूसरे शू’टर मुंगेर के खड़गपुर निवासी शूटर आनंद मंडल को पुलिस टीम ने दबोच लिया है। दोनों ने घट’ना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए एसएसपी आनंद कुमार के समक्ष स्वीकार किया कि उन्हें रामाधीन यादव की ह’त्या के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी गई थी।

एसएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सा’जिश रचने वालों की पहचान कर ली गई है। उन्हें बहुत जल्द गिर’फ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि पांच लाख रुपये की सुपारी की अग्रिम राशि शू’टरों को पहले मिल गई थी। ह’त्या बाद शेष राशि मिलनी थी।

सुल्तानगंज में जरायम की दुनिया मे आपसी वर्चस्व को लेकर जारी जंग में रामाधीन पर कातिलाना ह’मले को अंजाम दिया गया था। योजना ह’त्या की थी, जो सफल नहीं हो सकी। एसएसपी ने पुलिस टीम में शामिल डीएसपी विधि-व्यवस्था गौरव कुमार, इंस्पेक्टर प्रिय रंजन, दारोगा पंकज कुमार, राज कुमार समेत तकनीकी सेल के कार्यों की सराहना की।

घटना के दिन सुल्तानगंज थानाक्षेत्र के बायपास स्थित घर के समीप बालू-छररी भंडारण वाली दुकान के बाहर रामधनी खड़े थे, तभी वहां दो ब’दमाश पहुंच गए। एक ने उनसे भागलपुर जाने का रास्ता पूछा और सीने में गो’ली उतार दी। गो’ली लगते ही रामधनी गिर पड़े। गो’ली की आवाज सुन स्थानीय लोग दौड़े और हम’लावरों में एक प्रशांत मंडल को दबोच लिया था। लोगों ने उसकी जमकर पि’टाई की थी।

वहीं, ज’ख्मी रामधनी को लेकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें उपचार और शल्य चिकित्सा के लिए डाक्टर एनके यादव के यहां भर्ती कराया था। रामधनी की स्थिति में अब सुधार है। मौके से दबो’चे गए बद’माश को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एसएसपी आनंद कुमार ने घट’ना का सच त्वरित उजागर करने के लिए डीएसपी विधि-व्यवस्था डॉक्टर के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर दी थी।

रामधनी की ह’त्या के मंसूबे से आए दो शूट’रों में एक प्रशांत ने गणित की किताब में पि’स्टल छिपा रखा था, जबकि उसके रिश्तेदार शू’टर आनंद ने कमर में पिस्ट’ल रखा था। घट’ना के बाद लोगों के जुटते ही वह बाइक पुल के नीचे फेंक हवेली खड़गपुर भाग गया था। पुलिस ने बाइक भी बरामद किया है।

 

Share This Article
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PoliceMore posts in Police »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *