Press "Enter" to skip to content

प्रेमिका ने संबंध तोड़ने पर करा दी ट्रैक्टर चालक प्रेमी की ह’त्या, साजि’श में शामिल पांच गि’रफ्तार

दानापुर: प्रेमिका ने संबंध तोड़ने पर ट्रैक्टर चालक पवन की ह’त्या सुपारी देकर बद’माशों से कराई थी। गुरुवार को शाहपुर पुलिस ने ह’त्या के इस मामले का खुलासा करते हुए पांच बद’माशों को गिर’फ्तार कर लिया। बद’माशों के पास से ह’त्या में प्रयुक्त एक पि’स्टल, दो का’रतूस, स्कूटी और पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस महिला की गिर’फ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी हुई है।

Patna: प्रेमिका ने संबंध तोड़ने पर करा दी ट्रैक्टर चालक प्रेमी की हत्या,  साजिश में शामिल पांच गिरफ्तार - Female got his lover mudered for breaking  up in danapur bihar five ...

गौरतलब है कि 21 फरवरी की सुबह शाहपुर थाना क्षेत्र के पाटलिग्राम के निकट अपराधियों ने भुसौला दानापुर निवासी ट्रैक्टर चालक पवन राम की गो’ली मा’र कर ह’त्या कर दी थी। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राजेश कुमार ने बताया कि भुसौला दानापुर निवासी ट्रैक्टर चालक पवन राम की ह’त्या के बाद शाहपुर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के दौरान घट’नास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।

इसमें ट्रैक्टर पर पवन के अलावा एक युवक भी बैठा दिखा। इसके साथ ही स्कूटी सवार दो लोग ट्रैक्टर का पीछा करते नजर आए। पुलिस तभी से सीसीटीवी फुटेज में दिखे युवकों की तलाश में जुटी थी। इसी क्रम में पुलिस ने शाहपुर थाना क्षेत्र के अकुलचक निवासी मोनू कुमार, लालकोठी निवासी सूरज कुमार, नवीन कुमार उर्फ निभिया, मैनपुरा सगुना गांधीमूर्ति निवासी गोविंद कुमार और नयाटोला निवासी प्रिंस कुमार को गिर’फ्तार किया।

पूछताछ में गिर’फ्तार सूरज ने बताया कि उसकी मौसी रानी उर्फ बबली से ट्रैक्टर चालक पवन राम का अक्सर मिलना-जुलना होता था। लेकिन एक माह से पवन ने रानी से बातचीत व मिलना-जुलना बंद कर दिया था। इसी से नाराज होकर रानी ने सूरज और उसके भाई राहुल के साथ मिलकर पवन की ह’त्या करने की साजिश रची।

सा’जिश को अंजाम देने के लिए सूरज और राहुल ने मोनू कुमार एवं प्रिंस कुमार से रानी को मिलवाया। रानी उर्फ बबली ने पवन की हत्या करने के बदले एक लाख रुपये देने की बात कही और इस काम के लिए 14 हजार रुपये एडवांस भी दे दिया। इसके बाद इन लोगों ने नवीन कुमार उर्फ निभिया और गोविंद कुमार से दो पि’स्टल किराए पर ली और ट्रैक्टर चालक पवन को बालू गिराने का बहाना बनाकर बुलाया। पाटलीग्राम में सुनसान रास्ता देख बद’माशों ने पवन की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। पुलिस ने घट’ना में प्रयुक्त एक पिस्टल बरामद कर ली, जबकि एक पि’स्टल नवीन उर्फ निभिया ने गंगा में फेंक दी थी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *