पटना: सब्जी दुकान पर कोरोना का ताला लगा तो दो सगे भाई बाइक चो’र बन गए।इस बाबत पुलिस ने एक गिरो’ह का खुलासा किया है। तीन घंटे में तीन बाइक चो’री करने वाले गि’रोह का भं’डाफोड़ पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने किया है। इस गि’रोह में दो सहोदर भाई शामिल थे, जिनमें एक चंदन कुमार को पुलिस ने गिर’फ्तार कर लिया। वह गांधी मैदान थाना इलाके के बनपर टोला का रहने वाला है। पुलिस ने चंदन की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद की है। चंदन के मोबाइल में श’राब की बोतलों की तस्वीर मिली है। पुलिस के मुताबिक आ’रोपित श’राब का धंधा भी करते थे।
दरअसल, 21 फरवरी की रात चंदन और कुंदन ने पीरबहोर थाना इलाके के दरियापुर के रहने वाले तल्हा रिजवी की बाइक रात के साढ़े दस बजे चोरी की। इसके बाद चो’री की बाइक से ही दोनों भाई रात के साढ़े 11 बजे फुलवारीशरीफ के फेडरल कॉलोनी पहुंचे और वहां रहने वाले अमीर फैसल की बाइक चो’री कर ली। पीरबहोर थाना इलाके से चो’री की गयी बाइक को दोनों ने रामकृष्णानगर के नयाचक स्थित किराये के मकान में लगा दिया। फिर फुलवारी इलाके से चोरी की गयी बाइक पर सवार होकर दोनों भाई पत्रकारनगर के एलआईजी ब्लॉक नंबर 3 में स्थित वरुण कुमार के मकान के समीप पहुंचे। वहां चहारदीवारी फांद चंदन अंदर घुस गया था जो बाद में पकड़ा गया।
ऑनलाइन बेची जाती थी बाइक
चो’र ऑनलाइन बाजारों में भी चो’री की बाइक को बेचा करते थे। हर माह चोर 15 बाइक की चो’री करते थे। चो’री की बाइकों का पैसा भी ऑनलाइन तरीके से दोनों भाई लेते थे। पुलिस को इसके साक्ष्य भी मिले हैं।
ऐसे गिर’फ्त में आया युवक
कुंदन बाहर बाइक लेकर खड़ा था। इतने में थानेदार मनोरंजन भारती गश्त करते पहुंच गये। जब रोक-टोक की तो कुंदन भाग निकला। वहीं घर के अंदर घुसे चंदन को घेरकर पुलिस ने पकड़ लिया।
गैराज में चोरी की बाइक का हुलिया बदल देते थे
चो’री के बाद दोनों भाई बाइक पटना सिटी इलाके में स्थित एक गैराज में बेच दिया करते थे। गैराज आरो’पितों के मामा का है। वहां बाइक का हुलिया बदल दिया जाता था। गिरोह के सदस्य बाइकों के फर्जी कागजात भी बनवा दिया करते थे।
Be First to Comment