पटना: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां अपनी मांगों को लेकर राजधानी की सड़कों पर उतरे BTSC अभ्यर्थियों ने जमकर हंगा’मा मचाया है। इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झ’ड़प भी हुई है। झड़प के बाद पुलिस ने ला’ठीचार्ज कर कई अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है।
इस दौरान राजधानी के वीरचंद पटेल पथ पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। सैकड़ों अभ्यर्थी बहाली की मांग को लेकर जेडीयू और आरजेडी कार्यालय समेत सभी राजनीतिक दलों के दफ्तरों के सामने प्रदर्शन कर रहे थे।
दरअसल, नियुक्ति की मांग को लेकर BTSC के सैकड़ों अभ्यर्थी पिछले कई महीनों से आंदोलन कर रहे थे। कई महीने बीत जाने के बाद जब सरकार के कानों तक उनकी आवाज नहीं पहुंची तो गुरुवार को अभ्यर्थी जेडीयू और आरजेडी समेत वीरचंद पटेल पर में मौजूद विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन करने पहुंच गए थे। अभ्यर्थियों के आंदोलन को देखते हुए एहतियात के तौर पर सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Be First to Comment