मुजफ्फरपुर : भारतीय सेना में भर्ती उत्तर बिहार के अग्निवीरों का विदाई समारोह सेना भर्ती कार्यालय के प्रांगण मे किया गया। देशभक्ति और जोश से भरपुर ये अग्निवीर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे थे और देश के लिए कुछ कर गुजरने का उत्साह उन के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था। कर्नल बॉबी जसरोटिया सेना मेडल, निर्देशक सेना भर्ती कार्यालय ने इन अग्निविरों को जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी और कहा की सेना में आप को आप की मेहनत से आगे बढ़ने के बहुत अवसर मिलेंगे, आप को इस का लाभ उठाना है। साथ ही निदेशक ने जवानों को कहा की देश के हर नागरिक को आप से बहुत उम्मीदें है तथा आप को उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरना होगा।
सेना भर्ती निदेशक ने अग्निविरों को बताया कि आप सेना में अपनी योग्यता से भर्ती हुए है। इस भर्ती प्रक्रिया में कोई भी आंतरिक या बाहरी व्यक्ति भर्ती कार्यालय के स्टाफ को प्रभावित नहीं कर सकता और भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाता है। अगर आप को कोई व्यक्ति कोई प्रलोभन देता है तो आप ऐसे व्यक्ति को समाज में बेनकाब करे।
अंत में उनके उज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्हें देश की अखंडता और संप्रभुता बनाये रखने की कसम भी दी। सेना भर्ती कार्यालय के मेडिकल ऑफिसर ने जवानों को यात्रा के दौरान सावधान रहने को कहा और किसी अनजान व्यक्ति से संपर्क करने से मना किया।
उप भर्ती निदेशक ने सुनिश्चित किया कि सभी के पास आवश्यक कागजात एवं सामान है और रास्ते में किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करने की सलाह दी गई। प्रथम अग्निवीर सेना भर्ती की सफलता में शामिल क्लारिकल स्टाफ ने सभी अग्निवीर के डॉक्यूमेंटेशन को पूरा करने और समय पर डिस्पैच करने में महत्वपूर्ण सहयोग किया और उन्होंने अग्निविरों को सफलता पूर्वक ट्रेनिंग करने को प्रोत्साहित किया।
इस समारोह में सेना भर्ती निदेशक ने यह भी कहा कि आगामी भर्ती की रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है और इसके लिए इच्छुक जवान ऑनलाइन राजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि अब से ऑनलाइन एग्जाम शारीरिक और मेडिकल टेस्ट से पहले होगा। उन्होंने दलालों से सावधान रहने की अपील की है।
Be First to Comment