Press "Enter" to skip to content

जहानाबाद में बच्चों के वि’वाद में दो पक्षों में चले ला’ठी-डं’डे, झगड़ा सुलझाने गए शख्स की मौ’त

जहानाबाद: जहानाबाद जिले के भेलावर ओपी क्षेत्र के भरथुआ गांव में रविवार की देर शाम दो पक्षों में जमकर मा’रपीट की घ’टना हुई। जिसमें एक शख्स की मौ’त हो गई, वहीं तीन महिलाएं समेत चार लोग घा’यल हो गए। घाय’लों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Land dispute led to sticks half a dozen injured - जमीन विवाद चले लाठी-डंडे,  आधा दर्जन घायल

मिली जानकारी के अनुसार भरथुआ गांव में केवल पासवान, मंडल पासवान और बिंदा पासवान के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। धीरे-धीरे बात हिं’सक झ’ड़प का रूप ले लिया और दोनों पक्षों में जमकर मा’रपीट होने लगी। इसी बीच मंडल पासवान के भाई अवध पासवान दोनों को समझाने और बीच-बचाव करने पहुंचे।

इस दौरान उनके सिर पर किसी ने लाठी से प्रहा’र कर दिया। जिससे वो वहीं पर गिर गए। हालांकि लोगों ने उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए लाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृ’त घोषित कर दिया। घा’यलों में फूला देवी, नीरू कुमारी, मनन कुमारी और मंडल पासवान का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बच्चों के आपसी वि’वाद के कारण झगड़ा शुरू हुआ जो धीरे-धीरे हिं’सक रुप ले लिया। हालांकि अभी तक श’व का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है। मृ’तक के परिजन साजिश के तहत ह’त्या करने का आ’रोप लगा रहे हैं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from JEHANABADMore posts in JEHANABAD »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *