कैमूर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन तो कई योजनाओं का करते हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद ही योजनाएं दम तोड़ देती हैं. ऐसा ही कैमूर जिले में देखने को मिला है. जहां 20 लाख रुपए की लागत से नल जल योजना लगाकर ग्रामीणों को पानी दिया गया था. मुख्यमंत्री ने खुद इस जिले का दौरा भी किया था, लेकिन तीन महीने से ये योजना ठप पड़ी है. ग्रामीण पानी के लिए तरस गए हैं. पानी ना मिलने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
20 लाख रुपए की लागत से शुरू हुई थी योजना
दरअसल कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के पानापुर पंचायत के अहिनौरा गांव के वार्ड नंबर 11 में 20 लाख रुपए की लागत से नल जल योजना लगाकर ग्रामीणों को पानी दिया गया था. मुख्यमंत्री ने जब इस गांव का दौरा किया था तो उसके बाद ही युद्ध स्तर पर कार्य हुआ था। जिसके बाद सभी के घरों तक पानी पहुंच रहा था, लेकिन पिछले 3 महीने से इस योजना ने दम तोड़ दिया है.
ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे उन्हें बहुत परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि पुराने बोरिंग ने गर्मी से पहले ही धोखा दे दिया जिसके बाद विभाग ने नया बोरिंग भी करवाया लेकिन वो भी अब तक चालू नहीं हो पाया है. हैरानी की बात तो ये है कि विभाग के अधिकारियों को नल जल बंद होने की अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
मुख्यमंत्री ने खुद की थी इस योजना की शुरुआत
ग्रामीण ने बताया कि जब मुख्यमंत्री इस गांव में आए थे तभी इस योजना को लगाया गया था, लेकिन पिछले 3 महीने से यह योजना पूरी तरह से बंद है. जिनके घरों में चापाकल नहीं है, वो दूसरे जगह से पानी लाकर अपना काम करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों की मांग है कि विभाग इस पर ध्यान दें और जल्द ही नल जल को फिर से चालू कराया जाए।
विभाग को नहीं मिली अब तक कोई जानकारी
वहीं, विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये योजना 3-4 साल पुरानी है. इस जिले में नल जल बंद है इसकी जानकारी उन्हें मिली ही नहीं है. हम लोगों ने काफी काम कराया है जल्द इसे भी चालू करवा दिया जाएगा।
Be First to Comment