मुंगेर: मुंगेर के मॉडल स्टेशन जमालपुर के वीआईपी साइडिंग में शुक्रवार को एक इंजन शंटिंग के दौरान अचानक बेपटरी हो गया। इंजन बेपटरी होते ही जमालपुर से किउल जाने वाली ट्रेन ब्रम्हपुत्र मेल प्लेटफ़ॉर्म संख्या एक पर जस की तस रुक गई।
इंजन बेपटरी होने के कारण ब्रम्हपुत्र मेल लगभग 30 मिनट तक प्लेटफॉर्म पर ही रुकी रही। उसके बाद ट्रेन को दूसरे लाइन से किउल भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक यह घट’ना सुबह 8.55 की है। दुर्घ’टना की सूचना मिलते ही इंजन को पटरी पर लाने के लिए रेस्टक्यू टीम मौके पर पहुंच गई। युद्ध स्तर पर काम के बाद दिन के 11 बजे इंजन को पटरी पर लाया जा सका। दुर्घ’टनाग्रस्त इंजन का नंबर नम्बर 36116 है।
इस मामले में जमालपुर के स्टेशन अधीक्षक मनोरंजन कुमार ने बताया की घट’ना के बाद एआरटी यान इंचार्ज को सूचित किया है। लेकिन 2 घंटे बाद भी यान घटना स्थल पर नहीं पहुंची है। इधर, घटना के बाद जमालपुर, धरहरा, बरियारपुर सहित अन्य स्टेशनों पर कई ट्रेनें एक घंटा तक रुकी रही।
Be First to Comment