Press "Enter" to skip to content

खुदकु’शी से पहले शख्स ने दिलदहला देने वाली वा’रदात को दिया अंजाम, बूढ़ी मां और 5 बच्चे बेसहारा

समस्तीपुर: समस्तीपुर में एक शख्स ने अपनी जिंदगी खत्म करने से पहले दिल दहला देने वाली वा’रदात को अंजाम दिया। उस शख्स ने वेलेंटाइन डे की रात को अपनी पत्नी की गला का’ट कर ह’त्या कर दी। पत्नी को मौ’त के घाट उतारने के बाद उसने अपने आप को भी खत्म कर लिया। घ’टना समस्तीपुर के पटोरी प्रखंड के जोरपुरा की है।

खौफनाकः बिहार में खुदकुशी से पहले शख्स ने दिल दहला देने वाली वारदात को दिया अंजाम, बूढ़ी मां और 5 बच्चे बेसहारा

पति की पहचान लालबाबू सदा (35) के रूप में हुई है जिसने पत्नी सामो (32) देवी  की गला का’टकर  ह’त्या करने के बाद खुद फं’दे पर झूल आत्मह’त्या कर ली। घ’टना की जानकारी बुधवार सुबह उस वक्त मिली जब उसके बच्चे घर के अंदर गए। उसके बाद ग्रामीणों ने इस घ’टना की सूचना हलई पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हलई पुलिस घट’नास्थल पहुंच जांच में जुट गयी।

जानकारी के मुताबिक, पत्नी की मा’रकर आत्मह’त्या करने वाला पति लालबाबू सदा मानसिक रुप से बीमार था। उसकी पत्नी खेतों में मजदूरी कर अपना और परिवार का भरण पोषण करती थी। दोनों के पांच बच्चे हैं। घर में एक बूढ़ी मां भी है। सरकार की ओर से एक इंदिरा आवास मिला था जिसमें पूरा परिवार गुजर बसर कर थे।

घट’नास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जोरपुरा पंचायत स्थित मुसहरी टोला निवासी लालबाबू सदा नियमित रूप से न’शापान करता था। आसपास के लोगों के अनुसार वह मानसिक रूप से  विक्षिप्त था। परिवार में लालबाबू सदा उसकी पत्नी सामो देवी के अलावा लालबाबू की बूढ़ी मां, तीन लड़के एवं दो लड़कियां रहती है। लालबाबू के पिता का देहां’त पहले ही हो चुका है। मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण लालबाबू की पत्नी एवं मां खेतों में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती थी।

मंगलवार रात लालबाबू की मां एवं बच्चे घर के झोपड़ी वाले हिस्से में सो गए, जबकि लालबाबू और उसकी पत्नी सामो देवी एस्बेस्टस वाले कमरे में सो गए। सुबह जब घर के सदस्य अंदर पहुंचे तो पाया कि खू’न से लथपथ सामो देवी की ला’श पड़ी थी। किसी तेज धा’रदार हथि’यार से सामो का गला का’टकर ह’त्या की गई है। उसी कमरे की खिड़की में रस्सी बांधकर लालबाबू ने भी आत्मह’त्या कर ली थी। हलई पुलिस घट’नास्थल पहुंच कर घ’टना की पड़ताल कर रही है। इस घट’ना से पूरा परिवार बिखड़ गया है। घर में मां और पांच बच्चों को देखने वाला कोई नहीं है। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। घट’ना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों के बीच तरह तरह की चर्चा आम हो रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *