मुजफ्फरपुर: महाकाल सेवा दल को बाबा गरीबनाथ की नगरी में सेवा करते हुए 8 साल पूर्ण होने के अवसर पर वासुदेव वाटिका विवाह भवन मे तीन दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन सर्वप्रथम देवी शक्ति की ज्योत तथा उसके बाद कानपुर की बाबा महाकाल की झांकी, जागरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
उद्घाटन कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता, पूर्व डिप्टी मेयर विवेक कुमार, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी ,बाबा गरीबनाथ मंदिर के पुजारी पंडित वैधनाथ पाठक, संत अमरनाथ पाठक, पंडित महंत अभिषेक पाठक, पंडित नीरज झा, गणेश भारती ,पुरुषोत्तम पोद्दार तथा दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी , सन्नी पाठक, सिबू पाठक, गोपाल फलक आदि सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
देव मिश्रा, महेश सराफ, रवि ,काशी संदीप ,विकास ,विश्वनाथ प्रसाद सहित 138 टीम के साथ महाकाल सेवा दल मे नए सदस्य के रूप मे शामिल हुए। जिसमे गरीबनाथ मंदिर के बालाजी परिवार के अमरेंद्र अमर, जय श्री महाकाल सेवा दल के योगेश कुमार टिंकू, ओम सेवा दल के पारसनाथ, रामगढ परिवार के चंदन, वंदे मातरम सेवा दल के राजीव सत्यम, पंचमहाभुत सेवा दल के अध्यक्ष, बगलामुखी सेवा दल अध्यक्ष सहित सभी दल के अध्यक्ष सह सदस्य शामिल हुए।
इस अवसर पर आए हुए अतिथियों सहित मीडियाकर्मी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। शिव जागरण एवं झांकी में दीपक छोटका, श्रेया सिंह, खुशबू सोनी , प्रीतम चक्रधारी एवं कानपुर से आए कलाकारों ने बाबा के भजनों की प्रस्तुति कर माहौल को शिवमय बना दिया। भंडारे में उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
जिसमे दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी , संरक्षक प्रभात कुमार, अरविन्द सिंह, अशोक शर्मा, प्रवीण चौधरी ,अजीत पटेल, प्रकाश चौहान, कुणाल श्रीवास्तव, आकाश सिंह राजपूत, रौनक चौधरी, कुणाल पटेल, नथुनी महतो, आकाश कुमार, कृष्णा सर्राफ, मनीष चौधरी, अमरनाथ चौधरी, संजय जायसवाल, नेहाल चौधरी, विश्वनाथ प्रसाद, कन्हैया चौधरी , सुशांत राज,रतन, अमित राज , आशीष,शिवम गुप्ता , सत्यम गुप्ता, इंद्र , गौरव,सींटू , काशी, उज्जवल, राम जी, रमेश, सुधीर ,विपिन, रवि, यश कुमार रिक्की एवं महिला टीम की अध्यक्ष सीमा चंद्रवंशी सहित दल के सभी सदस्य तथा पदाधिकारीगण शामिल हुए।
Be First to Comment