Press "Enter" to skip to content

रातों रात करोड़पति बन गया बिहार का शानू, जानिए.. कैसे बदल दी किस्मत

मधुबनी: किसी ने सच ही कहा है कि भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। कुछ इसी तरह का वाक्या बिहार के एक युवक के साथ हुआ है। कल तक जो एक एक पैसे का मोहताज था रातों रात करोड़पति बन गया।

Dream XI: मधुबनी का 19 वर्षीय शानू बना करोड़पति, ड्रीम एलेवन में खेलकर जीता  1 करोड़, shanu-kumar-from-madhubani-won-one-crore-in-dream-xi

यह चमत्कार हुआ है मधुबनी के रहने वाले शानू कुमार मेहता के साथ। शानू ने ड्रीम इलेवन के जरिए एक करोड़ रुपये का पुरस्कार जीतकर अपनी किस्मत बदल दी। करोड़पति बने शानू के परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है। शानू के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

दरअसल, मधवापुर प्रखंड के साहरघाट नायक टोला निवासी शानू कुमार मेहता ने ड्रीम इलेवन में एक करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता है। 19 साल के शानू ने ऑस्ट्रेलिया के बैश विनिंग प्रतियोगिता में टीम बनाकर यह जीत हासिल की है। शानू किराना व्यवसायी राजेश मेहता के बेटा हैं और क्रिकेटर बनना चाहता हैं। शानू इंटर साइंस का छात्र है और दिल्ली में रहकर क्रिकेट की कोचिंग ले रहा है।

शानू पिछले छह महीने से ड्रीम इलेवन के जरिए टीम बनाता था। लंबे दिनों तक पैसा लगाने के बाद आखिरकार उसे सफलता मिल ही गई। पहले तो उसे अपनी कामयाबी पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब उसके खाते में एक करोड़ रुपए आए तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शानू लकी ड्रा में जीते हुए पैसे को अपने पिता को सौंपेगा जिससे उनके व्यवसाय का दायरा बढ़े। साथ ही साथ इस पैसों से वह क्रिकेट की अच्छी ट्रेनिंग भी ले सकेगा।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *