मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में ह’त्याकांड के आ’ऱोपी को पकड़ने गयी पुलिस पर फाय’रिंग कर दी गयी. लोगों ने पुलिस टीम पर पथ’राव भी किया. फा’यरिंग और प’थराव में एक चौकीदार घा’यल हो गया है. पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया है.
घट’ना मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ स्थित चकमहम्मद में हुई है. पुलिस एक पुराने ह’त्याकांड के आरो’पी को पकड़ने पहुंची थी. दरअसल पुलिस को खबर मिली थी कि वहां एक फरार आ’रोपी मौजूद है. इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी. वहां पहले से कुछ युवक मौजूद थे. पुलिस को शक था कि उनमें से ही एक ह’त्याकांड का फरार आ’रोपी है. ऐसे में पुलिस टीम ने सारे युवकों को घेर लिया.
खुद को पुलिस से घिरता देख आरो’पियों ने फा’यरिंग कर दी. गिर’फ्तारी से बचने के लिए युवकों ने पुलिस पर पत्थर चलाना भी शुरू कर दिया. इसके बाद वे पोखर मे कूद गये. वैसे पुलिस ने वहां से 4 युवकों को हिरा’सत मे लिया गया है. चारों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक प’त्थरबाजी से चौकीदार मुन्ना पासवान गं’भीर रूप से घा’यल हो गया. उसके बाये पैर मे चोट लगी है।
उधर स्थानीय लोगों ने बताया की पुलिस कुछ युवको को पकड़ने के लिए आई थी. इसी दौरान पुलिस औऱ बदमा’शों के बीच भि’डंत हो गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस राजा ठाकुर ह’त्याकांड के दो आरो’पियों को पकड़ने गई थी.
इसी दौरान ये सारा वाका हुआ. 4 युवकों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने पोखर की तलाशी ली. तलाशी में पोखर से धा’रदार चा’कू बरा’मद हुआ है. स्थानीय लोगो ने बताया कि बद’माशों ने पुलिस के सामने ही पि’स्टल और दूसरे हथि’यार फेंका था. लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक चा’कू बरा’मद किया है. अब तक पि’स्टल बरामद नही किया जा सका है.

Be First to Comment