Press "Enter" to skip to content

पटना में पि’स्टल के बल पर लड़की से लू’टे 20 हजार और सोने की चेन, GPO फ्लाईओवर की वा’रदात

पटना: राजधानी पटना में बैखौफ अप’राधी घ’टना को अंजाम दे रहे है. अशोक सिनेमा के पास बाइक सवार अपरा’धियों ने मैनेजर सोनल कुमारी से लू’टपाट कि घट’ना को अंजाम दिया है.

बोली- पिस्टल के बल पर 20 हजार कैश और मोबाइल की लूट, GPO फ्लाईओवर की वारदात  | 20 thousand cash and mobile looted from girl in patna; bihar bhaskar  latest news - Dainik Bhaskar

यह घ’टना उस वक्त हुई जब मंगवालर कि देर रात सोनल पाटलिपुत्र कॉलोनी के साइबर कैफे से काम खत्म कर स्कूटी से बुधा मार्ग होते घर जा रही थी. उसी दौरान बाइक सवार अप’राधी स्कूटी के पास आकर पि’स्टल तान दी. और पर्स और चैन छीन कर भाग गए।

लड़की ने बताया कि पर्स में 20 हजार रुपया कैश, एप्पल मोबाइल और दूसरे सामान रखे हुए थे. लु’टने के बाद बाइक से अ’पराधी भाग गए. यह घट’ना मंगलवार की रात 10:30 बजे GPO फ्लाई ओवर पर घटी. इस मामले को बुधवार को कोतवाली थाना में FIR दर्ज कराई गई है।

लड़की ने बताया कि पहले उसे लगा कि लड़के उसे छेड़ छाड़ करने आए है. लेकिन वो पहले मेरे गले पर हाथ डाल दिया. बदमा’शों ने तीन बार चेन झ’पटने की कोशिश की. इसके बाद उसने झ’पट लिया. उसके पि’स्टल तान दिया और पर्स भी छीन लिया और इनकम टैक्स की ओर भाग गए.

सोनल ने थाना में बताया कि वो एक होटल के कैफे का मैनेजमेंट देखती है और दिनभर काजो भी कलेक्शन होता है उसके पास था. जब काम खत्म करने के बाद कल रात को बोरिंग रोड से पोस्टल पार्क स्थित अपने घर लौट रही थी. उस दौरान यह घटना हुई.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *