Bihar Board 12th Exam: बिहार बोर्ड इंटर यानी 12वीं की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। पहली पाली में गणित विषय का पेपर हुआ। पहली पाली की परीक्षा का समय 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक है। हालांकि, नियमानुसार परीक्षार्थियों को 10 मिनट पहले तक एग्जाम सेंटर में प्रवेश करना जरूरी है।
लेकिन पहले ही दिन 12वीं गणित के पेपर के दौरान कई जगहों पर बच्चे देरी से पहुंचे। एग्जाम सेंटर के गेट समय से बंद कर दिए गए, इस कारण उन्हें हॉल में प्रवेश नहीं मिल पाया। ऐसे में वे गेट के बाहर ही फूट-फूटकर रोने लगे।
राजधानी पटना में मिलर स्कूल में स्थित इंटर परीक्षा केंद्र पर समय पर नहीं पहुंचने के कारण कुछ बच्चों को प्रवेश नहीं मिला। गेट बंद होने के बाद वे मायूस होकर वे बाहर ही बैठ गए। इनमें से कुछ परीक्षार्थियों की रूलाई फूट पड़ी। वे स्टाफ से गुहार लगाते रहे कि उन्हें परीक्षा देने दिया जाए। पूरी साल की मेहनत बेकार हो जाएगी। मगर उनकी एक नहीं सुनी गई।
एक छात्र ने कहा कि वह अपने घर से समय पर निकला था। मगर ट्रैफिक की वजह से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कुछ मिनट लेट हो गया। उसकी कोई गलती नहीं है। जिन छात्रों का पेपर छूटा, उन्होंने कुछ देर गेट पर हंगा’मा किया। इसके बाद वे सड़क पर आ गए और ट्रैफिक जाम कर प्रद’र्शन करने लगे।
बता दें कि बिहार में इंटर परीक्षा की शुरुआत बुधवार से हुई, जो 11 फरवरी तक चलेगी। पूरे राज्य में करीब 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। पहले दिन पहली पाली में गणित का पेपर हुआ, वहीं दूसरी पाली में हिंदी का पेपर होना है।
Be First to Comment