मधेपुरा: बिहार में अपरा’धियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का भय काम होता नजर आ रहा है। यही वजह है कि राज्य के अंदर आये दिन अप’राधी और बद’माश छवि वाले लोगों द्वारा अपने काले कारनामों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक मामला बिहार के मधेपुरा से सामने आया है। जहां बेखौ’फ अपरा’धियों द्वारा एक जाप नेता को गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र स्थित बघरा मोड़ के पास SH 58 पर दिन दहाड़े जाप प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक उर्फ पिंकु सिंह को अज्ञात अपरा’धियों द्वारा गो’ली मा’र दी गई, जिसके बाद इलाज के दौरान इनकी मौ’त हो गई है। वहीं, इस घट’ना की सुचना मिलते ही पुलिस टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। उनके द्वारा अपरा’धियों की धर पकड़ हेतु छा’पेमारी की जा रही है। वहीं, इस घ’टना को लेकर परिजनों का बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि, चौसा के भरगामा निवासी अभिषेक उर्फ पिंकु सिंह अपने बुलेट गाड़ी पर सवार होकर बिहारीगंज से अपने घर भटगामा गांव लौट रहे थे। इसी बीच पुरैनी थाना क्षेत्र के एस एच 58 बघरा मोड़ के पास घा’त लगाए अपरा’धियों द्वारा इनको गो’ली मा’र दी गई। अपरा’धियों द्वारा अभिषेक को तीन गो’ली मा’री गई। इसके बाद वो लोग फ’रार हो गए। जिसके बाद मौके वा’रदात पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से जाप नेता को पुरैनी सामुदायिक केंद्र भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृ’त घोषित कर दिया।
बताते चलें कि, अभिषेक उर्फ पिंकु जाप के छात्र परिषद चौसा का प्रखंड अध्यक्ष था। घट’ना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुरैनी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, एएसआई अर्जुन कुमार ओझा ने श’व को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की तफ्तीश में पुलिस जुट गई है। वहीं, अपने नेता की ह’त्या पर स्थानीय जाप कार्यकर्ता ने पुलिस को 24 घंटो का अल्टीमेटम देते हुए मांग की है कि, अपरा’धियों की जल्द गिरफ्तार हो।

Be First to Comment