पटना: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बिहार में पार्टी ने 40 में से 36 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इसकी रणनीति पर मंथन करने के लिए बीजेपी ने 28 और 29 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई है। यह बैठक दरभंगा में आयोजित की जाएगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसकी जानकारी दी है। इससे पहले दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई थी।
बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जासवाल ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 28 और 29 जनवरी को दरभंगा में होगी। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी अपने दम पर बिहार में लोकसभा चुनाव में 36 से अधिक सीटें जीतेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार एवं देश की राजनीति में वह अप्रासंगिक हो गए हैं। यही कारण है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अपनी रैली में बुलाया पर नीतीश को उन्होंने आमंत्रित नहीं किया।
बीजेपी का मिशन 36
पिछले साल सीएम नीतीश कुमार के बीजेपी को छोड़ महागठबंधन के साथ जाने के बाद से ही पार्टी ने लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाना शुरू कर दी थी। अगस्त 2022 में बीजेपी कोर कमिटी की दिल्ली में हुई बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के अंदर बिहार की 40 में से 36 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया था।
पार्टी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की जोड़ी का तोड़ निकालने के लिए खास रणनीति बनाई है। इसके लिए जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा रहा है। बूथ लेवल से लेकर मंडल और विधानसभावार पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं के फायदे गिना रहे हैं।
बिहार की कमजोर लोकसभा सीटों पर फोकस
इसके अलावा बीजेपी ने राज्य की कम से कम 10 ऐसी सीटें चिह्नित की हैं, जहां पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा या खराब रहने का अनुमान है। इनमें किशनंगज, गया, नवादा, कटिहार, मुंगेर, पूर्णिया, वैशाली, झंझारपुर, वाल्मीकिनगर, गोपालगंज और काराकाट जैसी लोकसभा सीटें शामिल हैं। इन पर बीजेपी ने विशेष तैयारियां की हैं। इन्हीं सभी बातों को लेकर दरभंगा में 28 और 29 जनवरी को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मंथन होगा।
Be First to Comment