Press "Enter" to skip to content

बिहार: पिता से 40 हजार की उधारी का वि’वाद, बेटी की पी’ट-पी’टकर ह’त्या

पूर्णिया से दिल दहला देने वाली घट’ना सामने आई है। धमदाहा क्षेत्र में उधारी के पैसे मांगने के वि’वाद में 17 वर्षीय युवती की पी’ट-पी’टकर ह’त्या कर दी गई है। घट’ना धमदाहा अनुमंडल के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के ठाढ़ी पंचायत के वार्ड नंबर 7 की है।

दंतेवाड़ाः गांव के 10 लोगों ने मिलकर पति-पत्नी को दौड़ाकर मार डाला, पुलिस  ने किया गिरफ्तार | dantewada 10 people did murder of husband wife - Hindi  Oneindia

बताया जाता है कि बुधवार दोपहर मुरली मंडल की 17 वर्षीय बेटी इंटरमीडिएट की छात्रा गुंजा कुमारी पढ़ कर घर वापस लौट रही थी। इसी बीच मुरली मंडल से 40 हजार उधारी को लेकर प्रभु मंडल से वि’वाद हो गया।

प्रभु मंडल ने मुरली की बेटी गुंजा कुमारी से पहले मा’रपीट की और फिर युवती को खींच कर अपने घर के करीब ले गया। जहां उसके दोनों पुत्रों, भाई और भतीजे के साथ मिलकर उसकी बुरी तरह पि’टाई कर दी। इसी बीच खेत में पानी लगा रहे मुरली मंडल को खाना देकर वापस लौट रही गुंजा कुमारी की मां अनीता देवी बेटी के बीच बचाव में आयी। आरो’पियों ने अनीता देवी के साथ भी मा’रपीट की।

मा’रपीट की घट’ना में गं’भीर रूप से घा’यल गुंजा कुमारी एवं उसकी मां अनीता देवी को इलाज के लिए बड़हरा कोठी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पूर्णिया रेफर कर दिया।  बुधवार रात में गुंजा कुमारी की इलाज के दौरान मौ’त हो गई।

घ’टना की सूचना बड़हरा कोठी थाना पुलिस को बुधवार को ही दे दी गई थी। पुलिस आरो’पियों की तलाश में जुट गई है। लेकिन अभी तक आरो’पी पुलिस की पकड़ से बाहर है। लेकिन इस घ’टना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Share This Article
More from PURNIAMore posts in PURNIA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *