मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर में रोड ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इसका कार्य शुरू होगा। पुल के नए सिरे से निर्माण के लिए इमलीचट्टी चौक से लेकर माड़ीपुर चौक तक एक साइड से बिजली के पोल, तार व ट्रांसफर्मर को हटाया जायेगा। इसके लिए एजेंसी की टीम ने मंगलवार से सर्वे शुरू कर दिया है।
सर्वे पूरा होने के बाद ब्रिज निर्माण में बाधा बन रहे ट्रांसफर्मर, तार व पोल को हटाने के लिए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के इंजीनियर को पत्र लिखा जायेगा। इसके लिए ट्रांसफर, तार व पोलों की सूची बनायी जा रही है।
वर्तमान पुल की चौड़ाई सात मीटर है। नए पुल की चौड़ाई साढ़े सात मीटर होगी। वहीं नए पुल की लंबाई वर्तमान पुल से 50 मीटर अधिक होगी।
इमलीचट्टी चौक से लेकर माड़ीपुर चौक तक नया पुल का निर्माण होगा। कस्टम कार्यालय की ओर पुल की चौड़ाई बढ़ायी जायेगी। पुराने पुल से नए पुल की ऊंचाई अधिक होगी। मुजफ्फरपुर- सुगौली रेलमार्ग दोहरीकरण परियोजना के तहत माड़ीपुर व बीबीगंज एनएच पर नए सिरे से रोड ओवरब्रिज निर्माण, निर्माण विभाग की देखरेख में दोनों होना है। इसके लिए एक वर्ष पूर्व रोड ओवरब्रिज का निर्माण कार्य टेंडर हो चुका है। ।
केबल पर होगा पुल के मुख्य हिस्से का लोड :
माड़ीपुर में नया रोड ओवरब्रिज निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग से मंजूरी मिल गई है। इसके बाद निर्माण एजेंसी निर्माण कार्य शुरू करने को जरूरी तैयारी कर रही है। 37 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल के मध्य एक पाया होगा। इस पाया पर केबल के जरिए पुल के मुख्य हिस्से का लोड होगा। पटना जंक्शन के पास बने पुल की तर्ज पर माड़ीपुर में रोड ओवरब्रिज बनाना है। इसके लिए जमीन रेलवे के निर्माण विभाग को उपलब्ध करा दी जा चुकी है। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने बताया कि पुल निर्माण को विभागीय मंजूरी मिल चुकी है।

Be First to Comment