Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: दो वर्ष में नहीं बन पाया एक भी वेंडिंग जोन

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर शहर के चार इलाकों में वेंडिंग जोन के लिए जगह की पहचान की गई थी। हालांकि अब तक एक भी वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं हो सका है। दो साल पहले नगर सरकार ने वेंडिंग जोन को लेकर योजना बनाई थी। इसके तहत बैरिया रोड में एमआईटी गेट से लेकर पुष्पांजलि विवाह भवन तक वेंडिग जोन की जगह चिह्नित की गई।इसके अलावा चक्कर चौक से बटलर रोड तक, अखाड़ा घाट रोड में देना बैंक के पास और रामबाग इलाके में संस्कृत कॉलेज के पास वेंडिंग जोन बनाए जाने थे।

अगले 6 माह में बनेंगे 4 वेंडिंग जोन, सड़कों से हटेंगी दुकानें,इनके बनने पर  बढ़ेगी सख्ती, सड़क पर दुकान लगाने पर जुर्माने में लगेगी बड़ी राशि ...

निगम बोर्ड से इस योजना को हरी झंडी मिल गई। निगम के सालाना बजट में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के दो साल पहले तत्कालीन नगर तहत चारों वेंडिंग जोन के निर्माण की आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बैरिया घोषणा की गई। हालांकि अब तक रोड में बनने वाले वेंडिंग जोन के स्टॉल नतीजा सिफर ही रहा। सिर्फ बैरिया को फुटपाथी दुकानदारों के नाम पर निर्माण अब तक नहीं हो सका है। रोड में वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी अलॉट कर दिया। हालांकि स्टॉल का चल रही है।

रोड पर सब्जी व मछली बाजार से लेकर वेंडरों तक का कब्जा :
शहर में 20 हजार से अधिक फुटपाथी दुकान हैं। वेंडिंग जोन के अभाव में सड़कों का अतिक्रमण करके मछली व सब्जी बाजार से लेकर फुटपाथी दुकान तक लग रहे हैं। इसके कारण सड़कों पर जाम की समस्या नासूर बन गई है। स्टेशन रोड, मोतीझील, सरैयागज, कल्याणी, कंपनीबाग, इमलीचट्टी, जूरन छपरा, ब्रह्मपुरा समेत कई इलाकों में सुबह से लेकर रात 10 बजे तक अतिक्रमणकारियों का कब्जा रहता है।

बीते एक माह से नगर निगम के स्तर से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। बावजूद स्थिति में सुधार नहीं दिख रहा है। निगम की टीम के द्वारा कार्रवाई करके लौटने के बाद अतिक्रमणकारी वापस उसी जगह पर आकर कब्जा कर लेते हैं, जहां से उन्हें हटाया गया था।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *