मुजफ्फरपुर : बिहार में जमीन के वि’वाद में लोग एक दूसरे का खू’न बहाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ से सामने आया है। यहां दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर फाय’रिंग की गई। एक युवक को गो’ली लगी है। घट’नास्थल से पुलिस ने नौ खोखा बरा’मद किया है और दो लोगों को गिर’फ्तार किया है।
जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ के समीप उस समय इलाके में हड़’कंप मच गया जब एक जमीन वि’वाद में जबरदस्त गो’लियां बरसने लगी। आसपास के लोगों ने गो’लीबारी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घट’ना से दो युवकों को हिरा’सत में लिया है। साथ-साथ एक अन्य युवक जिसको गो’लीबारी में ही गो’ली लग गई थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घ’टना को लेकर पुलिस की टीम घट’नास्थल पर कैम्प कर रही है। बताते चले कि अहियापुर थाना राज्य का पहला थाना था जिसका मॉनिटरिंग के साथ-साथ थाना का निरीक्षण तत्कालीन डीजीपी ने किया था। मामले की जांच में पुलिस जुटी हैं।

Be First to Comment