गया: जिले में इस प्रेमी युगल की खरमास की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। अब इस शादी का वीडियो भी सामने आया जो तेजी से वायरल हो रहा है। मामला 2 दिन पहले का बताया जा रहा है।
गया के गुरुआ थाना क्षेत्र के पलुहारा गांव में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने रात के अंधेरे में पहुंचा था। इस बीच ग्रामीणों की नजर दोनों पर पड़ गई। उन्होंने प्रेमी को प्रेमिका के साथ प्रेम का इजहार करते रंगे हाथों पकड़ लिया था।
दोनों को पकड़ने के बाद गांव वालों ने पंचायत बुलाई। पंचायत में लड़की और लड़के के परिजनों को बुलाया गया। पंचायत ने ग्रामीणों के एकमत से फैसला हुआ कि दोनों की शादी करा दी जाए। पंचायत के फैसले पर थोड़ा वा’द-वि’वाद हुआ। हालांकि बाद में लड़की और लड़के के परिजन इसके लिए राजी हो गए। वहीं युवक ने पंचायत के सामने ही अपनी प्रेमिका के मांग में सिंदूर भरकर उसे पत्नी बना लिया और इस तरह शादी पूरी हुई।
खरमास महीने में बिना बैंड-बाजा और बारातियों के हुई यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। जानकारी के अनुसार प्रेमी युवक बोधगया थाना क्षेत्र के सेवा विगहा बसाडी गांव का पप्पू कुमार पिता नन्दलाल पासवान बताया गया है। उसका गुरुआ थाना क्षेत्र के पलुहारा गांव के मुरारी पासवान की पुत्री पिंकी कुमारी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमी-प्रेमिका से मिलने रात के अंधेर में उसके गांव आया हुआ था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और दोनों के परिजनों को बुला कर शादी करा दी।
Be First to Comment