Press "Enter" to skip to content

ठंड का कहर जारी: मुजफ्फरपुर में 14 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

मुजफ्फरपुर: कपकपाती ठंड को देखते हुए मुजफ्फरपुर में 14 जनवरी तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद किया गया है। डीएम प्रणव कुमार ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। मुजफ्फरपुर के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 12 जनवरी से 14 जनवरी तक पठन-पाठन बंद रहेंगे।

All schools will remain closed till 5 january in patna due to heavy cold -  बिहार में ठंड का कहर जारी, पटना के सभी स्कूल 5 जनवरी तक रहेंगे बंद

मुजफ्फरपुर डीएम ने बताया कि जिले में बढती ठंड एवं शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिसे देखते हुए 14 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद किया गया है। यह आदेश 14 जनवरी तक के लिए प्रभावी रहेगा।

बता दें, कि बिहार में ठंड का कहर जारी है। ठंड से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं। कड़ाके की ठंड में खासतौर से बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसे देखते हुए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने 14 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।

मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एवं सभी थानाध्यक्ष को इस आदेश का अनुपालन करने का आदेश दिया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *