Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: ए.एस.जी नेत्र चिकित्सालय समूह द्वारा “सड़क सुरक्षा सप्ताह” हुआ शुभारंभ, रैली निकाल कर लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में दी जानकारी 

मुजफ्फरपुर: ए.एस.जी नेत्र चिकित्सालय समूह द्वारा सात दिवसीय “सड़क सुरक्षा सप्ताह” का आज बुधवार को हाथी चौक स्थित मुख्य केंद्र से शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुजफ्फरपुर जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशील कुमार ने कहा कि सड़क हादसे सदमे में डालते हैं जिस कारण यह निरंतर प्रयास किया जाता हैं कि इन हादसों को कम से कम किया जा सके। विभाग की ओर से समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं। सुशील कुमार ने कहा कि यह सामाजिक के साथ-साथ पारिवारिक दायित्व भी हैं कि सभी अपने – अपने परिवार के सदस्यों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करें।

सभा को संबोधित करते हुए ए.एस.जी.नेत्र चिकित्सालय मुजफ्फरपुर के केंद्र निदेशक डॉ. अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि ए. एस.जी. नेत्र चिकित्सालय समूह निरंतर ही जनमानस को सामाजिक और व्यक्तिगत मुद्दों पर जागरूक करने का प्रयास करती रहती है।

ए.एस.जी. नेत्र चिकित्सालय समूह द्वारा सम्पूर्ण भारत में 19 राज्यों के 48 से अधिक शाखाओं पर एक साथ इस जागरूकता अभियान को प्रारंभ किया गया है। इन सभी जगहों पर विभिन्न कर्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। डॉ. कुमार ने यह भी कहा कि ए.एस.जी. नेत्र चिकित्सालय समूह आगे भी इस तरह के जागरूकता अभियानों को जारी रखेगा जिससे एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण संभव हो सके। 

‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’ कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में डॉ. अभिनव कुमार, डॉ. विष्णु टोडी, मोटर वहन निरीक्षक  रंजीत कुमार, अनजनी पाठक, शिव कुमार सिंह, एसबीआई रिटायर एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.पि. सिंह, सीनियर सिटीजन कौंसिल के सचिव रमेश प्रसाद श्रीवास्तव एवं इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष भावना स्वाति आदि प्रमुख थे।

शहर के वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से ट्रैफिक नियमों के पालन और जागरूकता को केंद्र में रख कर एक विशाल रैली भी निकाली गयी। रैली में सीनियर सिटिज़न काउंसिल , एसबीआई रिटायर एसोसिएशन एवं इनर व्हील के कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजन कुमार, प्रवीण तिवारी, आरती, अर्चना, मुन्ना, विवेक, विमल कुमार पुरुषोत्तम, गौरव, डौली, रोमा एवं एहतेशामुल हक आदि ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन नीरज कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन रंजीत कुमार ने किया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *