पूर्णिया: भ्र’ष्टाचार पर रोकथाम को लेकर सरकार काफी सतर्क है। यही वजह है कि निगरानी विभाग को जब भी कहीं से घू’सखोरी या फिर भ्र’ष्टाचार की सूचना मिलती है तो उस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए आगे की कार्रवाई की जाती है।
इसी कड़ी में अब एक मामला बिहार के पूर्णिया से जुड़ा हुआ है। जहां निगरानी विभाग द्वारा राजस्व कर्मचारी घू’सखोरी के आरो’प में गिर’फ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णिया जिले के कृत्यानंद नगर अंचल कार्यालय में करत राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार गुप्ता को घू’स लेते हुए गिर’फ्तार किया गया है। राजस्व कर्मचारी पर निगरानी विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। निगरानी विभाग में इनको 35 हजार रुपए घू’स लेते हुए गिर’फ्तार किया है।
Be First to Comment