Press "Enter" to skip to content

शरा’बबंदी वाले राज्य में फिर मिली 25 लाख की श’राब, शरा’ब मा’फिया हुआ फ’रार

पटना: बिहार में पूर्ण शरा’बबंदी है इसके बावजूद श’राब के धं’धेबाज अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मामला पटना सिटी के फतुहा इलाके का है जहां खिरोधपुर से एक कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा है। कंटेनर पर लदे विदेशी शरा’ब की बड़ी खेप को ज’ब्त किया गया है। बरा’मद श’राब की कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा बतायी जा रही है।

Bihar: मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 80 लाख रुपए की शराब  बरामद, झारखंड से होली में बेचने मंगाई थी खेप | Bihar Big action of excise  department in Muzaffarpur liquor worth Rs 80 lakh recovered consignment was  brought from Jharkhand to sell in Holi ...

जब्त विदेशी श’राब को चंडीगढ़ से मंगवाया गया था। जिसे गंगा नदी के पार भेजने के लिए नाव पर लादा जा रहा था। लेकिन तभी इस बात की सूचना मद्य निषेध विभाग को मिल गयी। मौके पर पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने घेराबंदी कर कंटेनर को पकड़ लिया और नाव पर लादे जा रहे श’राब को भी जब्त किया।

285 कार्टन श’राब उत्पाद विभाग ने बरामद किया है जिसकी कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा बतायी जा रही है। वही पुलिस को चकमा देकर शरा’ब के धं’धेबाज और ट्रक का ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस श’राब माफि’या और ट्रक ड्राइवर की गिर’फ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *