मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार से मकानों की गणना शुरू होगी जो 21 जनवरी तक चलेगी। मकान की गणना पूरी होने के बाद अप्रैल से मई तक जातीय जनगणना होगी। 11 हजार 307 प्रगणक व दो हजार 267 पर्यवेक्षक मकानों की गणना करेंगे। नौ तरह के फॉर्म के साथ प्रगणक घर-घर दस्तक देंगे।
प्रखंडों में बीडीओ की देखरेख में गणना का कार्य होगा जबकि शहर में नगर आयुक्त की देखरेख में गणना होगी। गणना के लिए जिले को 27 जोन में बांटा गया है।
पहली बार हो रही जाति आधारित गणना के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से बिहार जाति आधारित गणना कोषांग का गठन किया गया है।
कोषांग ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय में कामकाज शुरू कर दिया है। जिला सांख्यिकी अधिकारी रंजीत सिन्हा ने बताया कि सात से 21 जनवरी के बीच जाति आधारित गणना होनी है। तैयारी पूरी कर ली गई है।
Be First to Comment