भोजपुर में अपरा’धिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अ’पराधी एक के बाद एक क्रा’इम की घट’नाओं को अंजाम दे रहे हैं। मामला भोजपुर जिले के चरपोखरी का है। जहां बेखौ’फ बद’माशों ने घर के बाहर दलान में सो रहे एक बुजुर्ग को गो’ली मा’र दी।गो’ली बुजुर्ग के कमर में लगी। गो’ली लगने के बाद वे गं’भीर रूप से घा’यल हो गये। फाय’रिंग की आवाज सुनकर परिजन और उसके बेटे घर के बाहर दौड़े तो देखा की उनके पिता खू’न से लथ’पथ पड़े हैं।
परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस के 112 नंबर पर डायल कर दी और आनन-फानन में उन्हें लेकर चरपोखरी पीएचसी के लिए रवाना हो गये। जहां डॉक्टरों ने उनकी गं’भीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव निवासी स्वर्गीय रामप्रवेश ठाकुर के 60 वर्षीय पुत्र योगेंद्र कुमार घर के बाहर दलान में सोये हुए थे। जहां तीन की संख्या में आए हथि’यारबंद बद’माशों ने उनके ऊपर ताब’ड़तोड़ गो’लियां दा’ग दी। गो’ली मा’रने के बाद वे मौके से फ’रार हो गये। बुजर्ग को गो’ली क्यों मा’री इसका पता अब तक नहीं चल सका है। पुलिस घट’ना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Be First to Comment