पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का तीन जनवरी को बिहार दौरा होना है। नड्डा के आगमन को लेकर कांग्रेस ने जमकर हम’ला बोला है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी में घबराहट पैदा हो गई है।
नड्डा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अपने घर की सीट तो बचा नहीं पाए। हिमाचल विधानसभा चुनाव में जनता ने सबक सीखा दिया। 2024 में देश की जनता करारा जवाब देगी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सभी 68 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 सीटों पर जीत हासिल हुई है, तो वहीं बीजेपी के खाते में सिर्फ 25 सीटें ही आ पाई हैं। तीन सीटें निर्दलीय के खाते में गई।
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 3 जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर बिहार में रहेंगे। वे वैशाली के गोरौल में जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सभी लोकसभा क्षेत्रों में 2024 चुनाव के मद्देनजर रैली और सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत वैशाली के गोरौल से की जा रही है। इसी रैली में शामिल होने के लिए बीजेपी अध्यक्ष बिहार आ रहे हैं। बाकी लोकसभा क्षेत्रों में भी होने वाली रैलियों में पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।
जेपी नड्डा के दौरे को लेकर प्रदेश बीजेपी नेतृत्व ने पूर्व मंत्री जिवेश कुमार को प्रभारी बनाया है। नड्डा के आगमन से लेकर कार्यक्रम के सफल आयोजन का जिम्मा जिवेश को दिया गया है। बीजेपी नेताओं के अनुसार रैली में शामिल होने के साथ ही पार्टी अध्यक्ष पटना में प्रदेश पदाधिकारियों और चुनिंदा नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी के सत्ता से बाहर होने के बाद जेपी नड्डा का यह पहला दौरा है।
Be First to Comment